Search
Close this search box.

जम्मू-कश्मीर से PMO का बड़ा अफसर बताने वाला ठग गिरफ्तार:Z+ सिक्योरिटी के साथ बुलेटप्रूफ गाड़ी पर चलता था; कई बैठकें भी कीं

Share:

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को PMO का अफसर बताता था। गुजरात के रहने वाले इस शख्स का नाम किरण भाई पटेल है। वह खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बताता था। इतना ही नहीं ठग ने जेड प्लस सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ SUV की सुविधाएं भी ले रखी थीं। वह हमेशा फाइव स्टार होटल में रुकता था।

शक होने पर पुलिस ने जांच की तो वह फर्जी अफसर निकला। उसे 10 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इसे सीक्रेट रखा गया। जेके पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तारी का खुलासा किया।

ठग ने सुरक्षाबल के साथ श्रीनगर में क्लॉक टॉवर लाल चौक के सामने फोटो भी खिंचवाई।
ठग ने सुरक्षाबल के साथ श्रीनगर में क्लॉक टॉवर लाल चौक के सामने फोटो भी खिंचवाई।

PhD डिग्री के बाद फर्जीवाड़ा
ठग ने ट्विटर बायो में लिखा है कि उसने PhD की हुई है। हालांकि, पुलिस उसकी डिग्री को लेकर भी जांच कर रही है। किरण पटेल ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा फरवरी में की थी। इस दौरान उसने सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया। ठग ने अपने ट्विटर हैंडल में जम्मू कश्मीर दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। उसके साथ CRPF के जवान भी नजर आ रहे हैं।

किरण पटेल का ट्विटर हैंडल वैरिफाइड है। उसे एक हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं, जिनमें भाजपा गुजरात के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला भी शामिल हैं।
किरण पटेल का ट्विटर हैंडल वैरिफाइड है। उसे एक हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं, जिनमें भाजपा गुजरात के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला भी शामिल हैं।

खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद अरेस्ट किया गया
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, किरण पटेल ने गुजरात से अधिक पर्यटकों को लाने के तरीकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं। दूधपथरी को टूरिज्म स्पॉट बनाने के बारे में भी उसने चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, ठग के बारे में जेके पुलिस को खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया था। इसी के बाद ही उस पर कड़ी नजर रखी गई। जैसे ही वह दोबारा जम्मू-कश्मीर दौरे पर गया उसे अरेस्ट कर लिया गया। किरण भाई पटेल पर IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

किरण [पटेल खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बताता था और जेड प्लस सिक्योरिटी लेकर चलता था।
किरण [पटेल खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बताता था और जेड प्लस सिक्योरिटी लेकर चलता था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news