पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 28 मार्च को होना है। जिसके लिए पटना वीमेंस कॉलेज में नवनिर्मित वेरोनिका सभागार में समारोह आयोजित होगा। जिसे लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी चल रही है। इसी क्रम में पटना विश्वविद्यालय ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक जारी कर दिया है। अब पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और पी -एच0 डी0 डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्र पीयू की वेबसाइट www. pup.ac.in पर जाकर 23 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसमें भाग लेने के लिए स्नातकोत्तर एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए छात्रों को परिधान शुल्क 1200 रुपया लगेगा। जबकि Ph D के लिए 1900 रुपए देने पड़ेंगे।जिसमें परिधान शुल्क 1200 रुपए होगा और 700 रुपए डिग्री शुल्क का रहेगा। इसे ऑनलाइन जमा करने के बाद छात्र इंट्री कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय कार्यालय में 26 मार्च और 27 मार्च 2023 को कार्यालय अवधि में छात्र आकर परिधान ले सकते हैं।
बता दें कि इस दीक्षांत समारोह में विगत दो सत्रों 2021 और 2022 के स्नातकोत्तर के तीन हजार से ऊपर छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। टॉपर्स की सूची भी समारोह से पहले जारी कर दी जाएगी। वहीं स्नातक सेल्फ फाइनांस कोर्स की परीक्षा कन्वोकेशन के बाद ली जाएगी। फिलहाल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार ने बताया कि पहले स्नातक सेल्फ फाइनांस कोर्स की परीक्षा 15 मार्च से निर्धारित थी लेकिन उसके शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा।
