Search
Close this search box.

गाजियाबाद में दिनदहाड़े महिला से चेन लूटने का, VIDEO:एक बदमाश बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा, दूसरे ने झपटी चेन

Share:

गाजियाबाद में चेन स्नेचिंग का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि घर के बाहर लकड़ी के तख्त पर एक महिला बैठी है। जिसके बाद बदमाश आता है और महिला से गले की चेन लूट कर भागता है। वहीं, कुछ दूरी पर दूसरा बदमाश बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहता है। चेन लूटते ही दोनों बाइक से भाग जाते है। घटना लोनी क्षेत्र की इंद्रपुरी कॉलोनी में बुधवार शाम की है।

चेन झपटने के दौरान झटका लगने से महिला तख्त पर गिर भी गई।
चेन झपटने के दौरान झटका लगने से महिला तख्त पर गिर भी गई।

झटका लगने से तख्त पर गिरी महिला

लोनी क्षेत्र की इंद्रपुरी कॉलोनी में सुमन बुधवार शाम अपने घर के बाहर रखे लकड़ी के तख्त पर बैठी हुई थीं। तभी एक काले रंग की स्पोटर्स बाइक पर दो बदमाश आए। ड्राइवर ने हेलमेट पहना हुआ था। पीछे बैठा बदमाश उतरा और महिला के पास पहुंचा। उस वक्त महिला की नजर दूसरी तरफ थी। बदमाश ने पीछे की तरफ से उनके गले से सोने की चेन खींची। झटका लगने से चेन टूट गई और महिला तख्त पर गिर गईं। पलभर में बदमाश बाइक से भाग निकले।

ACP बोले- लुटेरों को पकड़ने को टीमें बनाईं

ACP रजनीश उपाध्याय ने कहा, ‘थाना लोनी बॉर्डर के इंद्रपुरी चौकी क्षेत्र में एक महिला से चेन स्नेचिंग की सूचना मिली है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित करके सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और अन्य तरीकों से लुटेरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।’

शहर को मिला एक और थाना
जिल में अपराध कंट्रोल करने के लिए लगातार पुलिस स्टाफ और पुलिस स्टेशनों में वृद्धि हो रही है। शासन ने बुधवार को ही गाजियाबाद में नया थाना ‘शालीमार गार्डन’ नाम से घोषित किया है। अभी तक साहिबाबाद थाने के कुछ हिस्से इस नए थाने में जोड़े जाएंगे। ये एकदम दिल्ली बॉर्डर से सटा हुआ एरिया होगा। सब इंस्पेक्टर रविशंकर पांडेय को नए थाने का पहला इंचार्ज बनाया गया है। इन्हें 15 दिन के भीतर नए थाने को क्रियाशील बनाना होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news