ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक व्यक्ति का अमानवीय चेहरा सामने आया है। शहर की जानी मानी हाउसिंग सोसाइटी गौर सिटी में 10वीं मंजिल से फेंक तीन पिल्लों को फेंक दिया गया। जिससे तीनों की मौत हो गई। सोसाइटी के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों पिल्लों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी 1 सोसाइटी के 6वें एवेन्यू में जी टावर से तीन कुत्ते के पिल्ले को ऊंचाई से फेंककर हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि तीनों पिल्लों को सोसाइटी के ही एक व्यक्ति ने 10वीं मंजिल से नीचे गिराया है। सोसाइटी के लोगों ने तीनों पिल्लों के शवों को टावर के नीचे लगे टीनशेड पर पड़ा हुआ देखा। उनके ऊपर एक बोरी जैसा कपड़ा भी पड़ा हुआ था। यह खबर थोड़ी देर में सोसाइटी में फैल गई। पुलिस ने सोसाइटी में ही 10वीं मंजिल पर रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सोसाइटी में मृत पाए गए पिल्ले उन्हीं के हैं। उनके पास अभी भी फीमेल डॉगी और कुछ पिल्ले हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ में हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने बताया कि पिल्ले बालकनी में खेल रहे थे। तभी तीनों पिल्ले बालकनी से नीचे गिर गए।
पुलिस बोली- लिखित शिकायत के बाद होगी कार्रवाई
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत के अनुसार पुलिस को अभी तक मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।