गुजरात में द्वारका शहर के समुद्री इलाके कल्याणपुर में पालिका का मेगा डिमॉलिशन जारी है। अभियान के दूसरे दिन कुल 137 अतिक्रमण हटाए गए, जिसमें 121 आवासीय व 16 व्यावसायिक केंद्र शामिल हैं। करीब पांच लाख वर्गफीट से अधिक की सरकारी जगह खाली करवाई गई है। इसकी बाजार कीमत 1.98 करोड़ रुपए आंकी गई है।
सीएम के द्वारका यात्रा के दौरान ही कार्रवाई
राजकोट के रेंज आईजी अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में पालिका की टीम ने इस मेगा डिमॉलिशन के अभियान को पूरा किया गया। टीम ने दो दिनों की समीक्षा के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नितेश पांडेय भी मौजूद रहे। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज द्वारका दौरे पर हैं। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के भी सख्त प्रबंध किए गए थे। हालांकि, अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
1 महीने पहले ही दे दिया गया था अल्टीमेटम
देवभूमि द्वारिका के राजस्व विभाग द्वारा यहां रह रहे लोगों को एक महीने पहले ही अल्टीमेटम दे दिया गया था। इसके बाद शनिवार सुबह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई से पहले ही सैकड़ों लोग अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर यहां से चले गए थे।
नीचे देखें मेगा डिमॉलिशन की अन्य फोटोज…