वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार में 316 अंकों से अधिक की बढ़त दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 166.06 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 59,301.19 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 42.15 (0.24%) अंकों की बढ़त दिख रही है और यह 17,455.05 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयरों में 5% की बढ़त दिख रही है। वहीं दूसरी ओर, यस बैंक के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट नजर आ रही है।डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 81.76 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।