सूरत के सरथाना इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि सीए स्टूडेंट बीआरटीएस रूट को क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान फुल स्पीड में आ रही एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से स्टूडेंट करीब 5 फीट दूर जाकर गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अहमदाबाद में सीए की पढ़ाई कर रहा था स्टूडेंट
सूरत के सरथाना जकातनाका श्यामधाम मंदिर के पीछे शिवाय हाइट्स में रहने वाला अनिल राजेश गोधानी (21) अहमदाबाद में सीए की पढ़ाई कर रहा था। होली के मौके पर अनिल घर आया था और अपने दोस्त के घर होली खेलने गया था। वहां से लौटते वक्त ही हादसे का शिकार हो गया।
टक्कर मार कर भाग निकला एंबुलेंस चालक
स्टूडेंट को टक्कर मारने के बाद एंबुलेंस चालक फुल स्पीड में एंबुलेंस भगाकर फरार हो गया था। हालांकि, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर एंबुलेंस चालक की पहचान की और शुक्रवार सुबह उसे अरेस्ट कर लिया। सरथाना पुलिस ने चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।