Search
Close this search box.

उमेशपाल हत्याकांड, पूजा पाल ने मांगी Y+ सुरक्षा:सीएम योगी से मुलाकात की; कहा- प्रयागराज में गवाह भी सुरक्षित नहीं

Share:

चायल की सपा विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके आवास पर मुलाकात की। अपने लिए Y+ श्रेणी सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और सिपाही संदीप की हमला करके हत्या की गई है।

पूजा पाल ने राजू पाल की हत्या के मामले में चल रही CBI जांच के गवाहों को सुरक्षा देने की मांग की है। पूजा पाल के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा कि हमे मजबूती से खड़े रहने के लिए कहा गया है।

पूजा पाल ने कहा-सीएम ने विचार करने के लिए कहा
कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद प्रयागराज पहुंचीं। पूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा पर विचार होगा। पूजा पाल 18 सालों से 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस की पैरवी कर रही हैं।

पूजा पाल ने बताया कि 2019 से अतीक़ गैग से मिल रही जान से मारने की धमकी को देखते हुए उन्होंने वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा की मांग की है। उमेश पाल की जिस तरह से हत्या की गई उससे उनकी जान को खतरा और बढ़ गया है। पूजा पाल के पति बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले की जांच सीबीआई कोर्ट ने की थी। इस मामले की सुनवाई हो चुकी है। लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में अभी फैसला आना बाकी है।

अब आपको पूजा पाल के आवेदन के बारे में भी बताते हैं…
सीएम योगी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पूजा पाल ने कहा है कि निवेदन है कि माफिया अतीक अहमद के खिलाफ आरोप पत्र सीबीआई स्पेशल कोर्ट लखनऊ में दाखिल कर दिया गया है। प्रार्थिनी CBI विवेचना के बाद राजू पाल, विधायक तिहरा हत्याकांड की गवाह है। अतीक अहमद अंतरराज्यीय स्तर का माफिया है। ऐसे में अतीक द्वारा उसे 2019 से लगातार धमकी दी जा रही है। धमकी देकर दबाव बनाया जा रहा है कि कि मैं सीबीआई कोर्ट लखनऊ गवाही देने न जाऊं। अगर गई तो जान से मार देंगे। पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट के गवाह उमेश पाल को माफिया अतीक अहमद के खिलाफ गवाही देने के कारण 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर और बम मारकर हत्या कर दी गयी। इससे मैं और मेरा पूरा परिवार भयभीत है। निवेदन है कि मुझे Y+ सुरक्षा दी जाए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news