Search
Close this search box.

विनेश फोगाट की योगेश्वर दत्त पर कार्रवाई की मांग:WFI अध्यक्ष को समर्थन देने, तथ्यों को लीक करने के लगाए आरोप; दोनों कमेटियों में सदस्य

Share:

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश के पहलवानों द्वारा लगाए गए शारीरिक शोषण के गंभीर आरोपों के मामले में बड़ा मोड़ आया है। विनेश फोगाट ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मामले की जांच कर रही दोनों कमेटियों में शामिल एक सदस्य यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य लीक कर रहा है।

ऐसा उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स पढ़कर पता चला है। इसीलिए उस सदस्य पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत समिति से हटाया जाना चाहिए। विनेश फोगोाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को ट्वीट में टैग किया है।

गौरतलब है कि IOA और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा बनाई कमेटियों में मैरीकॉम को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि दोनों कमेटियों में एकमात्र हरियाणा के पहलवान योगेश्वर दत्त ही शामिल हैं। जिन पर विनेश पहले भी निशाना साध चुकी हैं।

विनेश के ट्वीट में ये लिखी मुख्य बातें
विनेश फोगाट में ट्वीट में लिखा कि- मुझे हाल ही में पता चला है कि ओवर साइट कमेटी का एक खिलाड़ी सदस्य कथित तौर पर कल से यौन उत्पीड़न की शिकायत की सामग्री को लीक कर रहा है। ऐसा उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ कर पता लगा है।

एक खिलाड़ी होने के नाते यह देखना बेहद निराशाजनक है कि ओवर साइट कमेटी के एक साथी खिलाड़ी सदस्य ने इतनी लापरवाही से व्यवहार किया है। महिलाओं के प्रति उनका रवैया इस तरह के व्यवहार से स्पष्ट होता है।

निष्पक्ष जांच होनी चाहिए थी, निराशा महसूस कर रही हूं
उन्होंने कहा कि यह और भी भयावह है कि यह खिलाड़ी WFI के उच्च पदस्थ पदाधिकारियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली दोनों समितियों का सदस्य है। इसने समिति की कार्रवाई के प्रति गहरा अविश्वास पैदा किया है।

मैं इस समिति के सदस्य से न केवल कमजोर, बल्कि रणनीतिक प्रयासों से निराशा महसूस कर रही हूं। इस मामले की निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच होनी चाहिए थी। मैं अनुरोध करती हूं कि सदस्य के खिलाफ इस तरह से अपने पद का उपयोग करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें तुरंत समिति से हटा दिया जाए।

पहले दिन से महिलाओं के हितों के खिलाफ है सदस्य
विनेश ने कहा कि चिंता केवल इस जांच की कार्रवाई तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि मुझे यकीन है कि पूर्व अध्यक्ष को इस सदस्य का समर्थन मिल रहा है। यह सदस्य पहले दिन से महिलाओं के हितों के खिलाफ काम कर रहा है।

समिति की कार्रवाई के दौरान इस खिलाड़ी द्वारा प्रदर्शित सहानुभूति की कमी और असंवेदनशीलता चौंकाने वाली थी। मैं अनुरोध करती हूं कि इस मामले की जांच की जाए और आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जाए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news