प्रयागराज में जार्ज टाउन थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित अलडोराडो रेस्टोरेंट के बाहर बीती देर रात ताबड़तोड़ बमबाजी हुई। बम के धमाकों से वहां पर चौतरफा धुएं का गुबार फैल गया। जब तक धुआं छटा तब तक हमलावर भाग चुके थे। बमबाजी से वहां खड़ी दो लग्जरी गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई।
ताबड़तोड़ बमबाजी से वहां पर हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर रेस्टोरेंट के गेट पर बम फोड़ रहे थे। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया रेस्टोरेंट मालिक के भांजे से कुछ लड़कों से विवाद का मामला प्रकाश में आया है। जांच की जा रही है। थाने के पास बम बाजी करके भाग निकले हमलावरों में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर दिए है।
नगर के जार्जटाउन थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर अलडोराडो रेस्टोरेंट है। जिसके ओनर संदीप पाण्डेय हैं। 23 फरवरी को रात में करीब 10 बजे के आस पास पल्सर बाइक, स्कूटी और एक अन्य गाड़ी से आठ से नौ की संख्या में हमलावर पहुंचे और गेट पर बमबाजी शुरू कर दी। एक के बाद एक कई बम फोड़े गए जिससे वहां अफरातफरी मच गई। जो लोग अंदर थे, वे डर के मारे छिपने लगे।
बमबाजी से वहां चारों तरफ धुआं फैल गया। स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी में भी स्पष्ट कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा था। बमबाजी करने वाले युवक गाली गलौज भी कर रहे थे। रेस्टोरेंट के बाहर दो कार खड़ीं थी। बमबाजी में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हमलावर वहां से भाग गए। धुएं का गुबार थम गया, तब जाकर लोग रेस्टोरेंट से बाहर निकले। जो लोग रेस्टोरेंट के अंदर थे, वे काफी डर गए थे।
ओनर संदीप पांडेय की सूचना पर एसीपी कर्नलगंज राजेश यादव और जार्जटाउन थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। संदीप पांडेय ने बताया कि उनके भांजे के साथ सिविल लाइंस में कुछ दिन पहले कुछ लड़कों ने मारपीट की थी। जिनमें आशुतोष ठाकुर, अनुराग यादव सहित कई लड़के शामिल थे। उन्हीं लोगों ने हमला किया है।
एसीपी कर्नलगंज राजेश यादव ने बताया कि कुछ ऐसे लड़कों के बारे में जानकारी मिली है, जिनका पूरा गिरोह है। जो न सिर्फ मारपीट करते हैं बल्कि इंस्टाग्राम पर मारपीट का वीडियो भी अपलोड करते हैं। इसी गैंग पर शक है। पुलिस ने रात में ही उनकी तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई मिला नहीं।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई। पुलिस अफसरों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया तो पता चला कि रेस्टोरेंट में लगे कैमरों का डीवीआर खराब है। जिससे फुटेज नहीं मिल पाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।