प्रयागराज में मेजा तहसील क्षेत्र के एक कानूनगो द्वारा भूमि पैमाइश को लेकर रिश्वत मांगने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उपजिलाधिकारी ने जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है।
बता दें कि मेजा सर्किल क्षेत्र में कार्यरत कानूनगो राज बहादुर पटेल द्वारा एक किसान से भूमि पैमाइश के लिए 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। लेकिन वीडियो में किसान को 5 हजार रुपये में पैमाइश करने की गुहार लगाते सुना जा रहा है। चोरी छिपे इसका वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे महकमे में खलबली मच गई है।
वायरल वीडियो में एक स्थान पर बैठे कानूनगो व पीड़ित पक्ष के लोगों में वार्ता हो रही है। रिश्वत को लेकर कहासुनी भी खूब हो रही है। पीड़ित किसान 5 हजार में पैमाइश कराने की जिद कर रहा तो दूसरी ओर कानूनगो द्वारा 20 हजार की रट लगाई जा रही है। वहीं पास में मौजूद तीसरे व्यक्ति द्वारा 10 हजार में पैमाइश करने की बात कहते सुना जा रहा है। उधर वायरल वीडियो को एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।
हालांकि मेजा के उपजिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर तहसीलदार को जांच के लिए निर्देशित करते हुए कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। उपजिलाधिकारी ने कहा है कि वीडियो की गहराई से जांच कराई जा रही है। दोष सिद्ध एवं वीडियो की पुष्टि के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।