किशनगंज में महागठबंधन की महारैली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है, जिसको लेकर जदयू नेताओं ने आज विशेष बैठक का अयोजन किया हैं। ज्ञात हो कि 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ओर से “महारैली” का आगाज किया जाएगा। महारैली की तैयारी के मद्देनजर पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम के आवास परिसर में नगर जदयू अध्यक्ष बन्टी सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार रात्रि एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है।
कार्यकर्ताओ से रैली में शामिल होने की अपील
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। महारैली के तहत महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने की बात कही गई है। वही श्री वर्मा ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन को मजबूत करना अति आवश्यक है, जिसके तहत ये रैली निकाली जा रही है। बैठक के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, जदयू नेता प्रहलाद सरकार, नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, मुज्जफर हुसैन, नजीरूल इस्लाम, बलराम दास, मुमताज अंसारी सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।