लखनऊ में भीषण हादसा हो गया है। यहां बेकाबू बोलेरो रेलिंग तोड़ते हुए पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सभी बोलेरो सवार अयोध्या से शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना देर रात एक बजे हुआ।
दरवाजा तोड़ निकाले गए शव
DCP नार्थ कासिम आब्दी ने बताया, ‘शनिवार देर रात बोलेरो से चार लोग अयोध्या हाईवे से लखनऊ के मुंशी पुलिया की तरफ फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। इस दौरान बोलेरो अनिययंत्रित्र होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो से तीन युवकों को बाहर निकाला। वहीं, चौथे युवक को निकलने के लिए गैस कटर से दरवाजा काटकर 30 मिनट तक रेस्क्यू चला। जिसके बाद सभी को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया।”
ड्राइवर के कंट्रोल न होने पर डिवाइडर पर चढ़ी बोलेरो
DCP ने बताया कि जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां दो अन्य युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रांशु शुक्ला, अमित कुमार और राजकुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान हर्ष शुक्ला के रूप में हुई। सभी लोग लखनऊ के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी। जिसे ड्राइवर से कंट्रोल ना होने की वजह से डिवाइडर पर चढ़ी। जिसके बाद ये हादसा हुआ है।
हर्ष का इलाज जारी
उन्होंने बताया, “घायल और मृतकों के परिजनों की सूचना दी गई है। ओलंपिया जिम के ट्रेनर अमित के नाम पर है। हादसे के वक्त वह भी गाड़ी में था। हादसे के चलते कुछ देर के लिए वाहनों को फ्लाईओवर से जाने नहीं दिया गया। हादसे के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था। स्पष्ट नहीं है। घायल हर्ष का इलाज चल रहा है। उसके होश में आने पर ही सही वजह पता चलेगी।”
वहीं, सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।