Search
Close this search box.

रामदेव का दावा-कोरोना के बाद भारत में कैंसर पेशें​​​​​​​ट बढ़े:बोले- लोगों ने आंखों की रोशनी, सुनने की क्षमता खोई

Share:

योग गुरु रामदेव ने दावा किया कि देश में कोरोना महामारी के बाद कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने गोवा के मीरामार बीच पर शनिवार सुबह एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा- कैंसर बहुत बढ़ गया है। कोरोना के बाद इस बीमारी के मामले बढ़ गए हैं। लोगों ने आंखों की रोशनी, सुनने की क्षमता खो दी है।

गोवा में पतंजलि योग समिति की ओर से तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रामदेव के साथ मंच पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। इस दौरान रामदेव ने कहा- मेरा भी सपना है कि गोवा वेलनेस का सेंटर बने। PM नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि भारत वेलनेस का ग्लोबल सेंटर बनना चाहिए।

सीएम सावंत और रामदेव ने मंच पर एक साथ योगा किया। इस दौरान हजारों संख्या में लोग मौजूद रहे।
सीएम सावंत और रामदेव ने मंच पर एक साथ योगा किया। इस दौरान हजारों संख्या में लोग मौजूद रहे।

रामदेव बोले- लोग घूमने नहीं, इलाज कराने गोवा आएं
रामदेव ने कहा कि पर्यटकों को केवल घूमने के लिए नहीं, बल्कि ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, कैंसर और अन्य बीमारियों का इलाज कराने के लिए गोवा आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवा को योग, आयुर्वेद, सनातन और अध्यात्म का पर्यटन केंद्र बनना चाहिए।

उन्होंने कहा- दो महीने के दौरान जब राज्य में पर्यटकों की संख्या कम है, हम आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं। दुनिया भर से लोग यहां आएंगे। उन्होंने होटल इंडस्ट्री से आग्रह किया कि वे ‘पंचकर्म’ ट्रीटमेंट शुरू करें और पर्यटकों को योग से परिचित कराएं। रामदेव ने कहा- गोवा खाने-पीने का अड्डा नहीं होना चाहिए। जीवन सिर्फ खाने, पीने और मरने के बारे में नहीं है।

रामदेव और सीएम सावंत ने बीच पर महाशिवरात्रि पर 'शिवलिंग' की पूजा की।
रामदेव और सीएम सावंत ने बीच पर महाशिवरात्रि पर ‘शिवलिंग’ की पूजा की।

सीएम सावंत बोले- गोवा को ‘योगभूमि’ में बदला जाएगा
इस अवसर सीएम सावंत ने रामदेव के मार्गदर्शन में एक टीम की ओर से किए गए योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में की गई रिसर्च की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि गोवा को ‘योगभूमि’ में बदलने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद मुहैया कराएगी।

कार्यक्रम के बाद, रामदेव योगा करने के लिए सुबह मीरामार बीच पर पहुंचे। उन्होंने बीच पर विशेष रूप से बनाए गए मंच पर योग आसन किए। बाद में वह बीच पर कुछ देर के लिए दौड़े। इस दौरान सीएम सावंत भी रामदेव के साथ रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news