शिवपुरी के बदरवास थाना में आज रात चार बजे एक युवक पहुंचा। युवक के हाथ खून से सने हुए थे। युवक को तो देख नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। युवक ने बताया में अपनी पत्नी की हत्या करके आया हूं। मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर जब आरोपी के गांव पहुंची तो आरोपी की पत्नी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी। बदरवास थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
पत्नी के थे अवैध संबंध पति ने की हत्या
जानकारी के अनुसार सुमेला गांव के रहने वाले 38 साल के रामकृष्ण केवट अपनी पत्नी 35 साल की पत्नी आशाबाई केवट पर शक करता था कि उसकी पत्नी का प्रसंग गांव के ही एक सजातीय युवक के साथ चल रहा है इसी बात को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता है। जानकारी के अनुसार रामकृष्ण और उसकी पत्नी आशा का एक रोज पूर्व झगड़ा हो गया गया था इसके बाद आशा अपने मायके करैरा के सिल्लारपुर गांव चली गई लेकिन उसी शाम आशा का भाई दीपक केवट उसे छोड़ने आ ससुराल आ गया था।
बच्चों के सामने मां को कुल्हाड़ी से काटा
दिल दहला देने वाली घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात घठित हुईं जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की दो बच्चों के सामने कुल्हाड़ी मार-मार कर हत्या कर दी। अपनी बहन आशा की ससुराल आए भाई दीपक केवट ने बताया कि में बहिन के जेठ के कमरे में सोया हुआ था। मेरी 6 साल की भांजी और 8 साल का भांजा मेरी बहन आशा और बहीनोई रामकृष्ण अलग कमरे में सोए हुए थे। रात में एकाएक बच्चों की चीखने की आवाज़ सुनाई थी। में भाग कर बहिन के कमरे पर पहुचा तो मेरी बहिन की लाश खून से लथपथ जमीन पर डली बच्चों ने बताया कि पापा-मम्मी के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद पापा ने कुल्हाड़ी से मां पर कई बार किए और मौके से भाग गए।
पत्नी को फोन पर बात करते पकड़ा, उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार गांव के एक युवक से रामकृष्ण की पत्नी के साथ कई साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। रामकृष्ण ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया था परन्तु पत्नी ने रामकृष्ण की बात नहीं मानी थी इसी के चलते रामकृष्ण और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। कुछ रोज पूर्व रामकृष्ण की पत्नी झगड़कर चली गई थी एक रोज पूर्व ही वह वापस ससुराल आई थी। बताया गया है कि रामकृष्ण की पत्नी के प्रेमी का आना-जाना उसकी रामकृष्ण की ससुराल सिल्लारपुर में भी था। एक रोज पूर्व उक्त युवक सिल्लारपुर से लौट कर आया था और उसने रामकृष्ण को इस बारे में बता दिया जिससे रामकृष्ण ओर भड़का हुआ था और बीती रात रामकृष्ण ने अपनी पत्नी को फोन पर बात करते हुए देख लिया था इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति रामकृष्ण केवट को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।