Search
Close this search box.

27 फरवरी से 7 मार्च तक चलेंगे इंटरव्यू; HPPSC ने जारी किया गया शेड्यूल, कॉल लेटर भेजे गए

Share:

हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती शुरू हो गई है। 27 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक कॉलेज कैडर के अलग-अलग डिपार्टमेंट और सब्जेक्ट के प्रोफेसरों के लिए इंटरव्यू होंगे। इसके लिए आयोग ने शेड्यूल तैयार कर लिया है। ऐसे में अब हिमाचल के कॉलेजों में खाली पड़े पद भर जाएंगे।

27 फरवरी से शुरू होगा इंटरव्यू प्रोसेस
हिमाचल में कॉलेज कैडर के पदों काे भरने के लिए 27 फरवरी से प्रोसेस शुरू होगा। मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 27 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक इंटरव्यू होंगे। म्यूजिक में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए लिए 27 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक इंटरव्यू होंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी पद के लिए 27-28 फरवरी को इंटरव्यू होंगे।

इन्वायरमेंटल साइंस कैडर का पद भरा जाएगा
कॉलेजों में इस बार इन्वायरमेंटल साइंस का पद भी भरा जाएगा। इसके लिए भी 27 फरवरी से 3 मार्च तक इंटरव्यू रखे गए हैं। ईमेल और SMS से पात्र उम्मीदवारों को कॉल लेटर भी जारी कर दिए गए हैं।

होम गार्ड में रखा जाएगा जूनियर कमांडेंट
हिमाचल में होम गार्ड डिपार्टमेंट जूनियर कमांडेंट के पद को भरने के लिए 27 फरवरी को इंटरव्यू होंगे। अधिक जानकारी फोन नंबर 0177- 2624313 /2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क करके ली जा सकती है। आयोग के सचिव डीके रत्तन ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news