Search
Close this search box.

स्पाई बैलून पर बाइडेन की चीन को कड़ी चेतावनी:कहा- हम टकराव नहीं चाहते, लेकिन नुकसान पहुंचाया तो तगड़ा जवाब मिलेगा

Share:

US प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने बुधवार को दूसरी बार स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर चीन खतरा पैदा करेगा तो अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

चीन के साथ बैलून विवाद पर बाइडेन ने कहा- मैं चीन के साथ अमेरिका और दुनिया के हितों के लिए काम करने को तैयार हूं, लेकिन अगर वो हमें नुकसान पहुंचाएंगे तो हम अपनी रक्षा जरूर करेंगे।

अमेरिका के मोंटाना शहर में चीन का संदिग्ध जासूसी बैलून देखा गया था। यहां एयरफोर्स का स्पेशल बेस है, जहां से इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल ऑपरेट की जाती है।
अमेरिका के मोंटाना शहर में चीन का संदिग्ध जासूसी बैलून देखा गया था। यहां एयरफोर्स का स्पेशल बेस है, जहां से इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल ऑपरेट की जाती है।

‘हम किसी भी देश से कॉम्पिटिशन के लिए तैयार’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- मेरे पद संभालने से पहले चीन अपनी ताकत बढ़ा रहा था और अमेरिका पीछे छूट रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में साफ कर दिया था कि हम कॉन्फिल्क्ट नहीं कॉम्पिटिशन चाहते हैं। हम अमेरिका को और मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही हम अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की रक्षा के लिए साथी देशों के साथ काम कर रहे हैं, जिससे कोई और इसका गलत फायदा न उठा सके। हम चीन या दुनिया के किसी भी देश के साथ कॉम्पिटिशन के लिए सबसे मजबूत स्थिति में हैं।

‘रूस-यूक्रेन जंग पूरी दुनिया के लिए परीक्षा’
रूस-यूक्रेन जंग पर बात करते हुए बाइडेन ने व्लादिमिर पुतिन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये जंग आने वाले कई सालों तक पूरी दुनिया के लिए एक परीक्षा है कि क्या हम अपने बुनियादी सिद्धांतों के लिए खड़े होंगे? क्या हम लोगों पर हो रहे जुर्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे? और क्या हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आएंगे?

‘जनता से सही व्यवहार करें पुलिस अधिकारी’
इसके अलावा बाइडेन ने अपने संबोधन में रिपब्लिकन पार्टी को साथ आकर देश के लिए काम करने को कहा। साथ ही उन्होंने ‘मेड इन अमेरिका’ को उनकी सरकार की पहली प्रायोरिटी बताया। टायर निकोल्स की मौत के बारे में बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि जनता के विश्वास को तोड़ने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें लोगों से कैसे बात करनी है इसके लिए जरूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

मिडटर्म इलेक्शन कैंपेन के दौरान एक रैली में ट्रम्प ने कहा था कि वो 2024 में चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं।
मिडटर्म इलेक्शन कैंपेन के दौरान एक रैली में ट्रम्प ने कहा था कि वो 2024 में चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं।

मिडटर्म चुनाव के बाद बाइडेन ने पहली बार संसद के लोअर हाउस में स्टेट ऑफ द यूनियन को एड्रेस किया। मिडटर्म चुनाव में ट्रम्प की अध्यक्षता वाली रिपब्लिकन पार्टी की जीत हुई थी। जिससे अब यहां रिपब्लिकन्स का दबदबा है।

ये खबरें भी पढ़ें…

FBI से घर की तलाशी क्यों करा रहे बाइडेन:सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स की वजह से ही फंसे ट्रम्प, 2024 चुनाव से पहले US प्रेसिडेंट पर इमेज सुधारने का प्रेशर

हाल ही में अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन यानी FBI ने प्रेसिडेंट बाइडेन के डेलावेयर के घर की तलाशी ली। ये छानबीन क्लासिफाइड या सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स गायब होने के सिलसिले में की गई। इससे पहले भी FBI ने बाइडेन के इसी घर की तलाशी ली थी। उस वक्त उनके गैरेज और लाइब्रेरी में कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स मिले थे। 

US एयरबेस के ऊपर दिखा चीनी बैलून:पेंटागन का दावा- जासूसी के लिए भेजा, ब्लिंकन की बीजिंग दौरा रद्द; चीन बोला- गलती हो गई

अमेरिका के मोंटाना शहर में चीन का संदिग्ध जासूसी बैलून देखा गया। यहां एयरफोर्स का स्पेशल बेस है, जहां से इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल ऑपरेट की जाती है। पूरे अमेरिका में ऐसे तीन ही एयरबेस हैं। इस घटना के बाद अमेरिका और चीन में तनाव बहुत तेजी से बढ़ा। हालांकि, चीन ने माफी मांग ली है, लेकिन अमेरिकी सरकार का रुख सख्त हो गया है। 

US पुलिस के हाथों अश्वेत की बेरहम पिटाई का VIDEO:पिटने वाला चीखता रहा, पांच पुलिसवाले पीटते रहे; तीन दिन बाद मौत

वीडियो में पांचों पुलिस वालों को निकोलस की बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में पांचों पुलिस वालों को निकोलस की बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।

अमेरिका के मेम्फिस शहर में 7 जनवरी को पुलिस ने एक अश्वेत व्यक्ति की जमकर पिटाई की थी। उस पर रेश ड्राइविंग यानी खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने का आरोप था। पिटाई के तीन दिन बाद टायर निकोलस नाम के युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस घटना के तीन हफ्ते बाद पुलिस ने चार वीडियो रिलीज किए हैं। इनमें पांच पुलिसवाले उसे बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news