Search
Close this search box.

एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास:2021 में जिताया वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट टी-20 रन स्कोरर

Share:

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। फिंच ने पिछले साल वनडे से संन्यास लिया था। अब उन्होंने टी-20 से भी रिटायरमेंट ले लिया है। फिंच ऑस्ट्रेलिया की 2021 टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के हिस्सा थे। फिंच टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट रन स्केरर भी है।

BBL खेलना जारी रखेंगे फिंच
T20I क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान, फिंच बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलना जारी रखेंगे। साल 2022 फिंच के लिए बतौर कप्तान अच्छा नहीं रहा। टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया नॉकऑउट स्टेज में जगह बनाने में नाकाम रहा। इससे उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में भी आई थी।

2024 वर्ल्ड कप में नहीं खेलूंगा इसलिए अभी लिया संन्यास – फिंच
रिटायरमेंट के लिए जारी किए स्टेटमेंट में फिंच ने कहा – मुझे लगता है कि मैं 2024 टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए अभी रिटायरमेंट लेने का सही समय है। मुझे मैनेजमेंट को अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के निर्माण और नए कप्तान को सेट होने के लिए समय देना चाहिए। 12 साल तक कप्तानी करके और दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स के साथ खेल कर बहुत अच्छा लगा।

टी-20 क्रिकेट में नाम कमाया
फिंच ने टी-20 क्रिकेट के जरिए रिकॉर्ड बनाए। फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले कप्तान बने। उन्हें 2013 में टी-20 की कप्तानी सौंपी गई थी। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 मैचों में कप्तानी की। फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेले। फिंच 3120 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट टी-20 इंटरनेशनल रन स्कोरर भी है।

वनडे से किया था डेब्यू
फिंच ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। फिंच ने कुल 146 वनडे खेले और 5406 रन बनाए। टी-20 में उन्होंने 103 मैच खेले और 3120 रन स्कोर किए। फिंच के बल्ले से इंटरेनशनल करियर में 19 शतक निकले। फिंच ने 31 अक्टूबर 2022 को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। इसमें उन्होंने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news