Search
Close this search box.

MLA ठाकरे बोले- वर्ली से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, देखते हैं आप कैसे जीतते हैं

Share:

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे को चुनाव लड़ने की खुली चुनौती है। आदित्य का यह बयान शुक्रवार को उद्धव ठाकरे की शिवसेना के एक इवेंट के दौरान आया। उन्होंने एकनाथ शिंदे को असंवैधानिक मुख्यमंत्री बताया। आदित्य ने यह भी कहा कि मैं वर्ली विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। आप अपने पद से इस्तीफा दें और वर्ली से चुनाव लड़ें, देखते हैं आप कैसे जीतते हैं।

आदित्य ने शिवसेना के सभी 40 बागी विधायकों और 13 सांसदों को अपने पद से इस्तीफा देने और नए सिरे से चुनाव लड़ने की चुनौती दी।

मुंबई में तानाशाही चल रही है- आदित्य आदित्य यहीं नहीं रुके, उन्होंने तंज कसते हुए कहा- मुझे ऐसा लगता है कि मुंबई में तानाशाही चल रही है। एक साल हो गया लेकिन BMC के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। सरकार ने वहां एक प्रशासक नियुक्त कर दिया है जिसे सीएम आदेश देते हैं। हम चुनाव के लिए तैयार हैं और हम ही चुनाव जीतेंगे।

उन्हें चुनौती है केवल एक शिवसैनिक को खरीदकर दिखाएं- ठाकरे
शुक्रवार को अनुशक्ति नगर में पार्टी की बैठक के दौरान आदित्य ठाकरे ने मीडिया से कहा- ‘मैं आपके सामने ही उन्हें चुनौती दे रहा हूं। यहां हर तरफ शिवसेना (यूबीटी) और भगवा छाया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सारी मशीनरी और खोके का जोर लगाकर देख लें, एक भी शिवसैनिक बिकेगा नहीं।

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे​​​​ जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने के बाद मुख्यमंत्री बने थे।

आदित्य के बयान पर भड़के मंगेश कुदलकर

​​​​​​​आदित्य ठाकरे की चुनौती पर कुर्ला से विधायक मंगेश कुदलकर ने कहा- ​​​​​​​मैं आदित्य ठाकरे को बताना चाहता हूं कि चैलेंज देना ठीक नहीं है। शिंदे सरकार बेहतर काम कर रही है। मैं उनसे हमारे साथ काम करने का अनुरोध करता हूं। मैं कुर्ला में इस्तीफा दे दूंगा, उन्हें भी इस्तीफा देना होगा और मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर खुद को साबित करना होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news