Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ पुलिस को सटोरियों को गिरफ्तार करना पड़ा भारी, नोएडा पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला

Share:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक अपार्टमेंट से ऑनलाइन सट्टा लॉयन बुक-15 के पांच पैनल चला रहे दुर्ग भिलाई और छत्तीसगढ़ के सटोरियों को गिरफ्तार करना छत्तीसगढ़ पुलिस को भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश के सूरजपुर पुलिस ने दुर्ग पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज किया है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने महादेव ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टे का कारोबार का खुलासा भी किया। इनकी गिरफ्तारी ने दुर्ग पुलिस की मुश्किल बढ़ा दी है। इस मामले में यूपी पुलिस ने बिना जानकारी के कार्रवाई करने को लेकर दुर्ग पुलिस के खिलाफ धारा 365 के तहत केस दर्ज किया है।

दुर्ग पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के सूरजपुर थाना इलाके के ग्रेटर नोएडा स्थित एलिस्टोनिया अपार्टमेंट में महादेव ऑनलाइन सट्टे का संचालन किया जा रहा है, जहां दुर्ग पुलिस ने अपार्टमेंट के 9वीं मंजिल के फ्लैट पर दबिश देकर नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार सटोरियों में लोकेश कलवानी सुंदर बाजार भाटापारा, अभिषेक सिंह शांति नगर भिलाई, विशाल कुशवाहा गणेश नगर, एसीसी जामुल, अंकुश वर्मा संग्राम चौक, कैम्प – 1 छावनी, आकाश साहू,हार्डवेयर लाइन सुपेला, अंकित कनौजिया शॉप नंबर 8, वैशाली नगर, वैभव सिंह टिकरापारा बिलासपुर, शुभम राव एचएससीएल कालोनी सेक्टर 6 व डी आशीष जोन-1, सड़क 15, खुर्सीपार शामिल हैं।

पकड़े गए सभी लॉयन बुक-15 ब्रांच के पांच पैनल का संचालन कर रहे थे। अब इस मामले में ग्रेटर नोएडा सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने दुर्ग पुलिस पर बिना सूचना दिए सटोरियों को पकड़ने का आरोप लगाया है।

यूपी पुलिस ने अपार्टमेंट में मेंटनेस मैनेजर विनोद कुमार कसाना की शिकायत पर दुर्ग पुलिस पर अपहरण की धारा 365 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव का कहना है पुलिस ने विधि अनुसार कार्रवाई की है। यूपी पुलिस से जो भी नोटिस मिलेगा उसका तथ्यों के साथ जवाब दिया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news