Search
Close this search box.

प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों में होता था इन बसों का संचालन, यात्रियों को होगी असुविधा

Share:

ग्रामीण क्षेत्राें में यात्रियों की सहूलियत के लिए चलने वाली 40 बसें आज सोमवार से नहीं चलेंगी। इन बसों का संचालन महानगर बस सेवा-2009 के तहत किया गया था। आरटीओ की ओर से इन बसों को अनफिट कर दिया गया है और अब ये बसें आज से नहीं चलेंगी। यह बसें ग्रामीण क्षेत्रों में 27 रूटों पर संचालित हो रही थीं। फिटनेस प्रमाण पत्र न मिलने की वजह से परिवहन विभाग ने बसों को अभी संचालित न करने का निर्णय लिया है। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बसों के अलावा अन्य बसों को उन रूटों पर चलाया जाएगा ताकि यात्रियों को असुविधा न होने पाए। बता दें कि पिछले वर्ष भी महानगर बस सेवा की 27 बसों को आरटीओ ने अनफिट करते हुए इसका संचालन रोक दिया था।

गंगापार और यमुनापार में दौड़ती हैं बसें

जिन बसों के संचालन पर आज से रोक लगाई गई है वह गंगापार और यमुनापार की रूटों पर दौड़ती हैं।

फाफामऊ, सोरांव, मऊआइमा, प्रतापपुर, फूलपुर, लालगोपालगंज, शंकरगढ़, नैनी, करछना, घूरपुर समेत अन्य रूटों पर प्रतिदिन इन 40 बसों का संचालन अभी तक हो रहा था। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े यात्रियों को काफी सुविधा भी थी लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इन्हें फिटनेस घोषित कर दिया गया है। अब प्राइवेट डग्गामार वाहनों की रफ्तार और बढ़ जाएगी, विवश होकर यात्रियों को इन प्राइवेट वाहनों से ही सफर करना होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news