Search
Close this search box.

सांसद आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, रेलमंत्री को दिया धन्यवाद

Share:

आरा में शुक्रवार की देर शाम को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12393/12394) के ठहराव कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और उसी ट्रेन से फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में आरके सिंह ने जिले में होने वाले विकाश कार्यों को बताया। साथ ही आरके सिंह ने नीतीश सरकार को लेकर बड़ी बात कह दी।

नीतीश सरकार की वजह से रुका नहर का पक्कीकरण

दरअसल शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन पर सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव कार्यक्रम में आरके सिंह ने आरा में नहर की पक्कीकरण के काम में रुकावट को लेकर नीतीश सरकार को दोषी बताया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में नहर के पक्कीकरण का काम रुका हुआ है। उन्होंने बताया कि नहर के पक्कीकरण की फाइल नीतीश सरकार के पास है। अब क्या वजह है, जिसकी वजह से वह फाइल रुकी हुई है। वो चाह जायेंगे तो नहर की भी पक्कीकरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

रेलमंत्री और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को दिया धन्यवाद

कार्यक्रम में आरके सिंह ने सबसे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी जी ने मुझे कभी ना नहीं कहा है। मैंने जहां भी सड़क की मांग की उन्होंने मेरा साथ दिया है। वहीं सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आरा रुकने पर भी रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आरा में ट्रेन के रुकने से छपरा और बक्सर के लोग भी अब आरा से ट्रेन पकड़ेंगे। अब उन्हें पटना नहीं जाना होगा।

सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12393/12394) के ठहराव कार्यक्रम में पहुंचे सांसद आरके सिंह ।
सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12393/12394) के ठहराव कार्यक्रम में पहुंचे सांसद आरके सिंह ।

12 फरवरी को होगा रमना मैदान का शिलान्यास

आरके सिंह ने कहा कि भोजपुर जिले में अभी बहुत काम करना है। इस जिले में अभी नहर के पास विकास का काम शुरू हो गया है। कायम नगर से जीरो माइल तक का काम चल रहा है। कई स्टेशन के समीप शौचालय बनवाया जायेगा। वेटिंग हाल बनेगा। साथ ही आरा से पाटलिपुत्र के लिए भी ट्रेन के विषय में काम किया जाएगा। बिहिया स्टेशन का प्लेटफार्म बनवाया जायेगा। वहीं 12 फरवरी को आरा के रमना मैदान का शिलान्यास होगा। रमना मैदान को मैं पटना का गांधी मैदान बनाना चाहता हूं।

हर पंचायत में खेल का मैदान के लिए भेजेंगे पत्र

आरके सिंह ने कहा कि मैंने हर पंचायत में खेल का मैदान की मांग किया था। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। लेकिन मैं चाहता हूं जितने युवा वर्ग के लोग है। सड़को पर दौड़ने जाते है। वो मैदान में दौड़ेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इसके लिए मैं सर पंचायत में जमीन के लिए मुखिया और जिलाधिकारी को पत्र भेजूंगा। वो केवल जमीन की व्यवस्था करवा दें। अच्छी फील्ड हम बनवा देंगे। वहीं आरा के बाद अब बिहिया रेलवे स्टेशन पर भी पटना-बनारस ट्रेन का ठहराव कराने की कोशिश करेंगे।

मेडिकल कॉलेज जहां बन रहा है वो सबसे अच्छी जगह

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरा में मेडिकल कॉलेज जहां बन रहा है वो सबसे अच्छी जगह है। मेडिकल कॉलेज को शहर के बीच में ही होना चाहिए।मेडिकल कॉलेज बन जाए और वहां डॉक्टर ना हो तो मेडिकल कॉलेज का कोई फायदा नहीं है, शहर में होगा सभी रहेंगे। आरके सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का भी पेंच लड़ते जा रहा था। मैंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से कहा अगर कोइलवर में आप जमीन नहीं चाहते है तो ठीक है कृषि विभाग की जमीन जो है उस जमीन को हम प्रयास करेंगे की वो यूनिवर्सिटी को मिल जाए।

भोजपुर जिले में शादी होने के बाद प्रगति ही प्रगति हुई

वहीं मजाकिया अंदाज में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी भोजपुर जिले में शादी होने के बाद प्रगति ही प्रगति हुई है। मेरी पत्नी भी बोलती है मुझे कि आप पहले आईपीएस ऑफिसर थे शादी होने के बाद आईएएस अधिकारी बने। उन्होंने कहा कि भोजपुर जुझारू जिला है, देश के लिए लड़ने वाला जिला है। बड़े बड़े पदो पर अपने जिले के ही लोग है। इस शहर में विकास हो रहा है और आगे अभी और भी विकास होता रहेगा।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news