बेतिया में बैंक में चोरो द्वारा सेंधमारी करने का प्रयास विफल हो गया है। मामला जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख चौक का है। जहां सेंट्रल बैंक ऑफ अहवर शाखा में शुक्रवार की रात जरनेटर संचालक की सतर्कता से चोरो द्वारा कि जा रही सेंधमारी का प्रयास विफल हो गया है। हालांकि चोर घटना स्थल पर ही छेनी हथौड़ी और मोबाइल छोड़कर फरार हो गए हैं।इधर घटना की सूचना पर पहुँची मझौलिया थाना पुलिस ने घटनास्थल से छेनी, हथौड़ी, मोबाईल एवं नुकीले सामग्री को ज़ब्त किया है।
घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर सह मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि कुछ चोरों द्वारा बैंक में सेंधमारी की जा रही थी। हालांकि जनरेटर संचालक द्वारा हो हल्ला करने के बाद चोर अपना मोबाइल और छेनी हथौड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। सभी सामानों को पुलिस जप्त कर ली है। घटनास्थल से जप्त मोबाइल के आधार पर चोरों की पहचान किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में शाखा प्रवंधक नवीन कुमार ने बताया की शुक्रवार को बैंक निर्धारित समय पर संचालित हुआ।
शाम पांच बजे बैंक तथा लॉकर में तालाबंदी कर सभी स्टाफ अपने घर चले गये थे। इधर लाइन कटने पर बगलगीर जरनेटेर चालक छत पर गया तो देखा कि चोर बैंक में सेंधमारी कर रहे है। जिसके बाद उसने छत के ऊपर से ही एक ईंट उठाकर चोरों पर फेंका। जिसके बाद चोरों ने अपनी सामग्री छोड़ भाग निकले। इसी में एक चोर का मोबाइल भी घटनास्थल पर ही छूट गया। बता दें की एक वर्ष पूर्व ही अपराधियो ने बैंक प्रवंधक को शस्त्र की नोक पर पांच लाख रुपए की लुट किए थे।