Search
Close this search box.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

Share:

railway

अगले कुछ दिन दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन अस्त व्यस्त रहेगा। इस रूट के गाजियाबाद-टूंडला रेलवे सेक्शन पर एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे ओवर बिज निर्माण की वजह से रेलवे द्वारा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस वजह से इस माह और अगले माह की कई तिथियों में जहां कुछ ट्रेनें बदले हुए रास्ते से संचालित होंगी तो तकरीबन दर्जन भर ट्रेनें नई दिल्ली से विलंब से रवाना की जाएंगी। विलंब से चलने की वजह से संबंधित ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन देरी से पहुंचेंगी।

 

बदले रास्तों से चलेंगी ऊंचाहार समेत कई ट्रेनें 
गाड़ी संख्या 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से  14, 15, 16, 21, 22, 25, 29, 30 जून और तीन, चार, पांच जुलाई को दिल्ली, करनाल की बजाय खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला कैंट के रास्ते चलेगी। इसके अलावा एक जुलाई को 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सपेस पं. दीन दयाल उपाध्याय-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद कैंट के रास्ते, 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली कैंट के रास्ते और 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली कैंट के रास्ते चलेगी।

इसी तरह दो जुलाई को  02570 नई दिल्ली-दरभंगा गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी कैंट के रास्ते, 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा कैंट के रास्ते, 12398 नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा कैंट के रास्ते,  12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी कैंट के रास्ते, 12368 आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-पं. दीनदयाल उपाध्याय कैंट के रास्ते चलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news