पीलीभीत में कई सालों से दोस्त के घर रह रहे एक अधेड़ ने निर्माणाधीन मकान के ऊपरी हिस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कई घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण युवक के परिजन शव को पैतृक गांव ले गए। फिलहाल घंटों बाद पुलिस ने शव को वापस मंगा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अटंगा गांव का रहने वाला 45 वर्षीय छदम्मीलाल जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एमी गांव में अपने दोस्त के घर कई सालों से रह रहा था। अधेड़ ने गांव के रहने वाले अपने दोस्त प्यारेलाल के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली
बुधवार सुबह जब पूरे मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी, तो परिजन नवाबगंज थाना क्षेत्र से जहानाबाद थाना क्षेत्र आए और शव को अपने साथ लेकर वापस लौट गए। पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली अधेड़ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद भी जहानाबाद थाना पुलिस घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण मृतक के परिजन शव को अपने साथ ले गए।
अफसरों ने लगाई फटकार तो शव लेने के लिए दौड़ी पुलिस
पूरे मामले की जानकारी जिला मुख्यालय पर पहुंचते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद पुलिस नवाबगंज थाना क्षेत्र जा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। फिलहाल अधेड़ की मौत के बाद चर्चा हो रही है कि मृतक अपने दोस्त के घर में लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। फिलहाल पूरे मामले पर दोनों ही पक्ष के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले पर जानकारी देते हुए जहानाबाद थाना अध्यक्ष प्रभाष चंद्र ने बताया कि युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अगर कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।