Search
Close this search box.

40 साल में पहली बार इंटरनेशनल मैच हो रहा था, 65 हजार से ज्यादा लोग जुटे

Share:

इराक के फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार को भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग घायल हो गए। घटना इराक में 4 दशक बाद हो रहे इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान हुई। जब मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बसरा स्टेडियम और उसके आस-पास के इलाके में इकट्ठा हो गए थे।

इराक की फुटबॉल फडरेशन ने बताया कि फाइनल की 90% टिकट काफी पहले ही बिक गई थी। जिससे हजारों किलोमीटर दूर से मैच देखने आए लोगों का गुस्सा फूट गया। फुटबॉल फैन नाराज होकर स्टेडियम के बाहर जुटना शुरू हो गए जिसके बाद इतनी भीड़ हो गई कि भगदड़ मचने लगी।

इराक के बसरा स्टेडियम में भगदड़ के दौरान बेहोश हुए व्यक्ति को होश में लाया जा रहा है।

65 हजार से ज्यादा लोग मैच देखने जुटे
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बसरा इंटरनेशनल स्टेडियम की कैपिसिटी 65 हजार लोगों की है। हालांकि गुरुवार को अरेबियन गल्फ कप का फाइनल मैच देखने के लिए 65 हजार से कहीं ज्यादा लोग जुट गए थे। इतनी तादाद में लोगों को जुटता हुआ देख स्टेडियम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे।

भगदड़ से बचने के लिए लोग स्टेडियम के पास मौजूद इमारतों की छत पर भी चढ़ गए थे।

भगदड़ रोकने के लिए रास्ते बंद किए
बसरा में हालात इतने खराब गए थे कि फुटबॉल फैन्स को रोकने के लिए स्टेडियम तक जाने वाले सभी रास्तों को 15 किलो मीटर तक बंद कर दिया था। लोग स्टेडियम तक न आएं इसके लिए बसरा शहर में जगह-जगह टीवी इंस्टॉल किए गए। मंत्रियों और यहां तक की सेना लोगों से इराक की इज्जत की दुहाई भी दी।

तस्वीर गल्फ कप का फाइनल मैच देखने के लिए बसरा स्टेडियम के बाहर जुटे लोगों की है।
तस्वीर गल्फ कप का फाइनल मैच देखने के लिए बसरा स्टेडियम के बाहर जुटे लोगों की है।

फैन्स निराशा हुए
17 साल की सज्जाद अहमद ने अलजजीरा को बताया कि वो मैच देखने के लिए दिवानिया 320 किलोमीटर की दूरी तय करके आई थी। लेकिन भगदड़ की वजह से सब कुछ खराब हो गया। उसने कहा कि अगर उसे पहले इन हालातों का पता होता को वो आती ही नहीं। गल्फ फाइनल का मैच देखने के लिए फैन्स कुवैत, ओमान, कतर, UAE और सउदी अरेबिया से भी आए थे।

बसरा स्टेडियम में भगदड़ मचने के बाद खुद को बचाने की कोशिश करते हुए लोग
बसरा स्टेडियम में भगदड़ मचने के बाद खुद को बचाने की कोशिश करते हुए लोग

सद्दाम जब सत्ता में आया उस साल भी इराक में गल्फ कप हुआ था
इस साल यानी 2023 से पहले साल 1979 में ही इराक में गल्फ कप के मैच खेले गए थे। ये वही साल था जब सद्दाम हुसैन को इराक की सत्ता हासिल हुई थी। हालांकि जब 1990 में सद्दाम ने कुवैत पर हमला किया तो फीफा ने इराक पर किसी भी तरह का इंटरनेशनल मैच आयोजित करने पर बैन लगा दिया था। तब से 23 साल बाद इराक में कोई ऐसा मैच हुआ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news