महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी हाईवे पर एक बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। नासिक पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग साई बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे।
अंजलि एक्सीडेंट केस में आरोपियों पर लगेगी हत्या की धारा, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया
दिल्ली के कंझावला में हुए अंजलि एक्सीडेंट केस में अब आरोपियों पर हत्या की धारा भी लगाई जाएगी। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को इस केस में 302 की धारा जोड़ने का निर्देश दिया है। 31 दिसंबर की रात करीब 1.30 बजे कंझावला इलाके में 20 साल की अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था।
पुलिस के मुताबिक अंजलि स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी कार सवार 5 युवकों ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भाग निकले। अंजलि कार के नीचे फंसी रही। उसे 12 किमी तक घसीटा गया। पहले 4 किमी घसीटने की बात सामने आई थी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता दर्ज
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार रात 2 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई है। फिलहाल, इससे किसी भी तरह के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं आई है।