Search
Close this search box.

विश्वनाथ धाम में होगी गंगा स्तुति; बॉलीवुड सिंगर बोले- ‘मलइयो इज अनबिलिवेबल’

Share:

वाराणसी में गंगा विलास क्रूज की असम रवानगी से एक दिन पहले यानी कि आज बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन बाबा विश्वनाथ धाम में लाइव शो करेंगे। उनके एक घंटे के शो की शुरुआत कर्तव्य गंगा की स्तुति के संग होगी। इस शो का नाम है ‘सुर सरिता सिम्फनी ऑफ गंगा’। इसके लिए शंकर महादेवन अपनी पत्नी संगीता महादेवन और पूरे परिवार के साथ वाराणसी पहुंच चुके हैं।

सिंगर शंकर महादेवन का स्थानीय लोगों ने अंगवस्त्रम से सम्मान किया।
सिंगर शंकर महादेवन का स्थानीय लोगों ने अंगवस्त्रम से सम्मान किया।

शंकर ने बुधवार की रात लंका के पहलवान लस्सी पर मलइयो का स्वाद चखा। इस दौरान शंकर अपने कैमरे पर यह कहते नजर आए कि ये जो चीज है मलइयो ‘इट इज अनबिलिवेबल’।

शंकर बोले – दोबारा लेंगे मलइयो का स्वाद

करीब 15 मिनट तक यहां पर आम लोगों से बातचीत करने के बाद दोबारा यहां आकर मलइयो खाने की बात कही। शंकर महादेवन का लंका पर शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वह अपने पत्नी और आसपास के लोगों के साथ काफी माैज की। बनारस और यहां के मुख्य व्यंजनों पर भी बातें की। इसके बाद वे अपनी कार में सवार होकर होटल निकल गए। इस दौरान उनकी पत्नी संगीता बच्चों को पैसे दे रहीं थीं।

शो में देखिए गंगा को क्यों देवी के रूप में पूजनीय

आज बाबा धाम श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर में गंगा की स्तुति का अहसास 31 स्विस पर्यटक भी करेंगे। मां गंगा कैसे हर भारतीय और संपूर्ण मानवता के लिए एक देवी के रूप में पूजनीय है। इस लाइव शो के जरिए लोगों को बताया जाएगा। इस शो में अलग-अलग कई राज्यों के लोगों को सिंगिग परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया है। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है। कर्तव्य गंगा’ में नदी देवी से वादा किया जाएगा कि हर हिंदुस्तानी सदैव गंगा का ध्यान रखेगा।उसके जल रक्षा वैसे ही करेंगे, जैसे वो हमारी चिंता करती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news