विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज प्रयागराज के सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर आभा त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष हिंदी सीएमपी. डिग्री कॉलेज प्रयागराज रहीं। कवि सम्मेलन अखिल भारतीय नारी गुरुकुल प्रयागराज के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता डॉ. स्नेहसुधा ने की।
आभा त्रिपाठी ने कहा कि हम लोगों ने पढ़ते-पढ़ाते समझा कि हिंदी एक बड़ा ही समृद्धिशाली साहित्य है। लेकिन आज हिंदी ने अपना मुकाम विश्व स्तर पर बना लिया है। वह मातृभाषा से निकलकर के साहित्यिक भाषा, संपर्क भाषा और मानक भाषा और अंतर्राष्ट्रीय भाषा की ओर आगे बढ़ चली है। हमें लगता है कि एक दिन ऐसा आएगा कि हिंदी विश्व की नंबर 1 की भाषा बन जाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद प्रोफेसर
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज जायसवाल, श्याम सुन्दर सिंह पटेल, कवि श्लेष गौतम, प्रो. मनीष श्रीवास्तव डॉ. अनुपम परिहार, डॉ. विवेक सत्यांशु, डॉ. जवाहर लाल यादव, सूरज नंदा, श्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, डॉ. योगेंद्र सिंह, प्रो. डॉ. मुदिता तिवारी, प्रो. मंजू सिंह, प्रो. सरोज सिंह, अमिता सक्सेना, प्रो. रंजना त्रिपाठी, मंजू पाण्डेय, उर्वशी उपाध्याय, कवित्री क्षमा द्विवेदी, कवित्री शाबिया बानो, पुष्पा श्रीवास्तव, डॉ. सबिता अग्रवाल, पुष्पा स्वरूप, माया द्विवेदी, उर्मिला शर्मा और लक्ष्मी बहुगुणा आदि लोग मौजूद रहे।