Search
Close this search box.

कबाड़ कारोबारी की पत्नी ससुर की बरसी के दूसरे दिन फंदे पर झूली, बिखर गया परिवार

Share:

यमुनानगर के नैनी कोतवाली अंतर्गत मानस नगर कॉलोनी में मंगलवार को दोपहर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति का कहना है कि वह मायके जाने की जिद कर रही थी मना करने को अपने पति से विवाद किया और फिर ये कदम उठा लिया। सोमवार को मृतका के ससुर की बरसी थी।

जिसमें पूरे परिवार के लोग एकत्रित हुए थे। मायके वालों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नैनी कोतवाली के मानस नगर मोहल्ला निवासी मनीष जायसवाल कबाड़ के थोक कारोबारी है उनकी पत्नी चंदौली निवासी पूजा जायसवाल ( 27) के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। मनीष दो भाइयों में छोटा है।

ससुर की एक महीने पहले हुई थी मौत

मनीष के पिता देववंश जायसवाल आरएसएस से जुड़े हुए थे। एक महीने पहले हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी। मनीष जायसवाल के नैनी में दो मकान है। एक मकान जवाहर नगर मोहल्ले में है। वही पर मनीष की कबाड़ की गोदाम है। मनीष की मां जवाहर नगर मोहल्ले वाले घर में रहती है। मनीष के पिता की 9 जनवरी को बरसी थी। इसलिए वह अपनी पत्नी पूजा और दोनों बेटों को लेकर जवाहर नगर वाले मकान में मां के साथ कह रहा था।

बेटे ने दी थी पिता को मामले की जानकारी

बरसी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद 10 जनवरी को दोपहर में 2:00 बजे वह अपनी पत्नी और बच्चे को मानस नगर वाले मकान में छोड़कर अपने गोदाम पर चला गया। शाम को मनीष की भाभी ने उसे सूचना दी कि पूजा अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। वह आकर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। रोशनदान से देखा तो वह पंखे के चुल्ले में साड़ी के पंखे से फांसी पर लटक रही थी।

मायके पक्ष का इंतजार कर रही पुलिस

सूचना के बाद पहुंची नैनी पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पूजा का मायका चंदौली में है। उसके मायके वालों को सूचना दे दी गई है। एसएसआई अजय सिंह ने बताया कि मायके वालों को खबर दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका के पति मनीष जायसवाल का कहना है कि वह तीन-चार दिन से मायके जाने की जिद कर रही थी। पिता की बरसी होने की वजह से उसे रोक रहे थे, लेकिन वह मान नहीं रही थी। उसी से नाराज थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news