माहेश्वरी समाज की ओर से समाज का 5155वां वंशोत्पत्ति दिवस ज्येष्ठ शुक्ल नवमी गुरुवार को ‘महेश नवमी’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समाज की ओर से गुरुवार सुबह राजस्थान महिला विद्यालय के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाजजनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
महेश सेवा संस्थान के बैनर तले स्व. श्री कृष्ण कुमार काबरा स्मृति न्यास के सहयोग से हुए इस रक्तदान में मुख्य अतिथि गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान तीन की जान बचाने में सहयोगी हो सकता है। उन्होंने युवाओं से बढ़चढ़ कर रक्तदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं का उपरणा ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान भी किया गया।
इससे पूर्व, प्रातः वेला में उदयपुर के धानमण्डी स्थित जानकीराय मंदिर में नरेन्द्र लावटी तथा श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में सुरेश सोमानी के सान्निध्य में महाशिवाभिषेक सम्पन्न हुआ। समाजजनों की ओर से कलड़वास स्थित शिवशंकर गौशाला में गौसेवा की गई।
शाम को आरएमवी से शोभायात्रा का आयोजन होगा जो झीणीरेत चौक, धानमण्डी, तीज का चौक, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल, अस्थल मंदिर होते हुए पुनः आरएमवी पहुंचकर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी।