आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह 4 बजे आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे एक डीसीएम में पीछे से चल रही स्लीपर बस की भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही बस में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना पर डीएम मौके पर पहुंची। कोहरे के चलते हादसा हुआ है।
उन्नाव औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 268 पर सोमवार सुबह चार बजे आगरा से लखनऊ की ओर डीसीएम कोहरे के चलते धीमी रफ्तार में जा रहा था। पीछे से गुजरात के राजकोट से लखीमपुर के तिकुनिया बॉर्डर को जा रही स्लीपर बस की भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना औरास थाना पुलिस को मिली।
हादसे में चार लोगों की हुई मौत और 10 हुए घायल
मौके पर औरास प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। बस में सवार ललित साउद (35) निवासी वार्ड नम्बर ज्योति नगर टीकापुर जिला कैलाली नेपाल, चंद्र साउद (50) पुत्र बुधि साउद निवासी वार्ड नंबर 1 पार्क रोड टीकापुर जिला कैलाली नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य की मौत हुई है। साथ ही एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा है। इसके साथ ही बस में सवार 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें हरीनाम पुत्र शिवराज निवासी खकरौला कैलाली नेपाल बॉर्डर, जानकी पत्नी अमर सिंह निवासी कंचनपुर नेपाल, नवराज पुत्र रामप्रसाद निवासी टीकापुर नेपाल, धनकोरा पत्नी धर्मवीर निवासी शॉपी नेपाल, नीरज पुत्र दल बहादुर निवासी शॉप नेपाल, पुताली देवी देवी पत्नी नरिया रावल निवासी नेपाल, निर्मला पुत्री रवि, दीपक पुत्र भीम सिंह राजकोट गुजरात, अमर पुत्र नाहर सिंह निवासी कंचनपुर जिला बीचपाटा नेपाल, इबरार पुत्र जमील निवासी बहराइच घायल हो गए।
पांच लोग लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
सभी घायलों को औरास पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया। वहीं हरिनाम समेत 5 को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में घायल जानकी, अमर, इबरार, दीपक व पुताली लिखो उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। औरास पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेजे हैं। वहीं एक्सप्रेस वे से वाहनों को किनारे कराया। जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू हो सका है। हादसे की जानकारी पर डीएम अपूर्वा दुबे घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी हासिल की है।
चालक और परिचालक ने होटल में पी शराब
बस में सवार एक यात्री दीपेन्द्र ने बताया, ”हम लोग नेपाली लोग हैं। हम लोग राजकोट से नेपाल के लिए जा रहे थे। पलिया स्टाप तक जाना था। राजकोट में नौकरी करने गए थे। वहीं से लौट रहे थे। तीन बजे एक होटल में हम लोगों ने खाना खाया। यात्री ने बताया कि होटल में चालक और परिचालक ने शराब पी। इसके बाद इन लोगों ओवर कॉन्फिडेंस आ गया। हम लोगों ने चालक से कहा कि कोहरे के कारण बस चलाने में दिक्कत आ रही हो तो बस को साइड में लगा लो, पांच- छह घंटे बाद निकल लेंगे, लेकिन ड्राइवर ने हम लोगों की नहीं सुनी। कहा कि तुमको बैठना हो तो बैठो नहीं तो उतर जाओ। इसके 20 मिनट बाद जोर से धमाका हुआ और हादसा हो गया। एक महिला बचने के लिए खिड़की से कुदी उसको पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। उसने बताया कि प्रशासन और स्थानीय लोगों ने हम लोगों की बहुत मदद की है। हम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।”
अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों जा रहा भेजा
हसनगंज के एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल प्रभाव से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। यातायात सुचारु रुप से शुरू कराया गया है।