बरेली के आंवला में रविवार देर रात किराना दुकान पर आए नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दुकान पर बैठे व्यापारी और उनके बेटे को गोली लगी। दूसरे बेटे को छर्रे लगे। चिकित्सकों ने 2 लोगों को बरेली रेफर कर दिया है। देर रात एसपी देहात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पता लगा कि प्लाट के विवाद में बदमाश हत्या करने के इरादे से आए थे। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
पक्का कटरा मुख्य बाजार में कुएं के पास उमेश चंद्र अग्रवाल अपनी किराना व कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। रविवार देर रात करीब 9 हजे वह अपने बेटे प्रियांशु अग्रवाल और हिमांशु अग्रवाल के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी बीच नकाबपोश बदमाश आए और उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली उमेश अग्रवाल के हाथ और प्रियांशु के पेट में लगी।
दुकान पर बैठे थे पिता व दोनों पुत्र
छर्रे लगने से बड़ा बेटा हिमांशु भी जख्मी हो गया। फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए। बीच बाजार गोलियां चलने से व्यापारी दहशत में आ गए। कई व्यापारियों ने दुकानों के शटर बंद कर दिए। घायल पिता और छोटे भाई प्रियांशु को स्कूटर पर बैठाकर हिमांशु सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचा। गंभीर हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पिता व बेटे को बरेली को किया गया रेफर
देर रात परिवार के लोग प्रियांशु को निजी अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारी नेता सुनील गुप्ता भी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने क्षेत्राधिकारी आंवला डॉ.दीपशिखा अहिवरन सिंह के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने व्यापारी की पत्नी रेनू अग्रवाल के साथ दूसरे व्यापारियों से बात की।
घर के बाहर तैनात किए दो पुलिसकर्मी
पीड़ित परिवार ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि जमीनी विवाद में बदमाश हत्या करने के लिए आए थे। इस पर एसपी देहात ने घर के बाहर दो सिपाहियों को तैनात कर दिया है।
जमीन को लेकर बताया जा रहा विवाद
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवार का एक व्यक्ति से प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। 2 साल पहले भी इन लोगों पर हमला किया गया था। पीड़ित परिवार ने बताया कि यह घटना भी उसी के इशारे पर की गई है। तहरीर के मुताबिक, रिपोर्ट लिखी जाएगी। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगा दी गई हैं। दोनों की हालत खतरे के बाहर है।