मद्य निषेध विभाग की सूचना पर बिहटा पुलिस ने रविवार शाम रामनगर गांव में पानी की फैक्ट्री की आड़ में चल रही शराब फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने वहां से कई ब्रांडेड शराब कंपनियों के रैपर, गाड़ी के नंबर प्लेट और शराब की बोतलें बरामद की। फैक्ट्री में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई तब उन्होंने गोदाम की जानकारी दी, जिसकी जांच में हजाराें लीटर स्प्रिट बरामद हुई। एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मद्य निषेध विभाग, पटना को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा के रामनगर गांव में अनमोल वाटर प्लांट में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का निर्माण किया जा रहा है। पकड़े गए लाेगाें से पूछताछ की जा रही है।