ट्रेन और फ्लाइट के लेट होने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 25 से ज्यादा ट्रेनें और 12 से ज्यादा फ्लाइट लेट रही। इसकी वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई ट्रेन तो 4 से 10 घंटे तक लेट रही। पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
सात घंटे लेट रही कोटा पटना
ट्रेन नंबर 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से लखनऊ आई। ठंड में यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि वेटिंग रूम पहले से ही भरा हुआ था। ऐसे में बैठने की जगह भी कही नहीं बची थी। कोटा पटना के अलावा बेगमपुरा एक्सप्रेस 6:30 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 7:30 घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट साढ़े चार घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से आयी।
इसके अलावा बात करे तो अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन घंटे और जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 4:30 घंटे,सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट रही। इस दौरान करीब 10 हजार से ज्यादा यात्री परेशान रहे।
फ्लाइट भी लेट रही
कोहरे के कारण ट्रेन के साथ – साथ फ्लाइट पर भी असर रहा। स्थिति यह है कि रियाद से आने वाली फ्लाइट एक्सवाइ-333 पांच घंटे की देरी से आयी। इसके अलावा इंदौर-लखनऊ इंडिगो की उड़ान 6ई-7127 तीन घंटे, दिल्ली-लखनऊ 6ई-2107 95 मिनट, दुबई लखनऊ फ्लाइट 69 मिनट, जेद्दा-लखनऊ सऊदिया की उड़ान एसवी-890 अपने समय से 57 मिनट लेट रही। साथ ही साथ गो एयर की मुंबई-लखनऊ 34 मिनट और एयर एशिया की फ्लाइट दिल्ली -लखनऊ उड़ान 28 मिनट की देरी से आयी। इसके अलावा मुंबई-लखनऊ अकासा एयरलाइन 80 मिनट, पटना-लखनऊ 6ई-925 अपने निर्धारत समय से 42 मिनट, गो एयर की जीआठ-397 मुंबई से 98 लेट लखनऊ पहुंची। अब लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 6ई-2108 समय से 80 मिनट लेट रवाना हुई। लखनऊ -रियाद पांच घंटे, लखनऊ प्रयागराज 3:09 घंटे, 6ई-6902 लखनऊ-पटना 90 मिनट, लखनऊ मुंबई गो एयर की उड़ान 85 मिनट देर से उड़ान भरी।