जालौन में खेत पर पानी लगाते समय एक किसान की ठंड से मौत हो गई। इसकी जानकारी तब हुई, जब सुबह किसान घर नहीं पहुंचा और परिजन खेत पर पहुंचे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छोलापुर की है। यहां शनिवार रात को किसान रविन्द्र प्रताप सिंह (50) अपने खेत पर पानी लगाने गया था। देर रात को वह खेत में खड़ी फसल में पानी लगा रहा था, जहां सर्दी लगने से उसकी हालत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर गया। खेत पर अकेला होने के कारण उसकी मौत हो गई। जब रविवार रात को किसान रविन्द्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन खेत पर गये, जहां किसान का शव पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किसान के बेटे हरधीर प्रताप सिंह ने बताया कि सर्दी लगने से मौत हुई है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।