पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 आत्मघाती हमलावरों समेत 11 आतंकवादियों को मार गिराया है। अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिण वजीरिस्तान के वाना जिला मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है। इस दौरान कमांडर हफीजुल्ला तोरे उर्फ तोरे हाफिज भी मारा गया।
ISPR ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। ISPR ने बताया कि सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी गतिविधि को नाकाम कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने 11 आतंकियों को मार गिराया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों ने जिन आतंकियों को मार गिराया है, वे सेना और पुलिस के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय थे।
उधर, आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को आतंकी सगंठन तहरीक ए तालिबान यानी TTP से भी कड़ी चुनौतियां मिल रही हैं। TTP लगातार वहां आतंकी हमले कर पाकिस्तान की समस्याओं को और बढ़ा रहा है।
अब TTP ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें पाकिस्तान का पार्लियामेंट और एक व्यक्ति के हाथ में कागज का टुकड़ा दिखाई दे रहा है। इस पर अंग्रेजी और उर्दू में लिखा है, ‘हम आ रहे हैं।’ इस दौरान वह पार्लियामेंट की ओर इशारा कर रहा है।
खैबर पख्तूनख्वा में हैं 10 हजार के करीब TTP के आतंकी
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद TTP और ताकतवर हुआ है। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने डॉन को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अफगानिस्तान से सटे खैबर पख्तुनखवा में 7 हजार से 10 हजार के करीब TTP के आतंकी हैं। इनमें से कुछ आतंकियों ने पहले TTP के लिए काम छोड़ दिया था लेकिन, हाल ही के दिनों में वो फिर से एक्टिव हो गए हैं।