प्रयागराज में एक युवक में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। युवक के गले में खरास की समस्या थी। उसने डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर ने उसे सबसे पहले कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी। मरीज ने सैंपलिंग कराई और जांच मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लैब में हुई जिसमें कोविड की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी हुई तो सब अलर्ट हो गए। मरीज से संपर्क किया गया उसे तत्काल होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया। साथ ही मरीज और परिवार के लोगों को भी यह बताया गया है कि यदि ज्यादा दिक्कत होती है तो तत्काल इसकी सूचना विभाग को दें और जरूरत पड़ती है तो स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
राहत की बात यह है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है यानी वह कहीं बाहर से नहीं आया है। बता दें, शुक्रवार को कुल 545 सैंपलों की जांच मेडिकल कॉलेज के लैब में कराई गई जिसमें एक पाजिटिव बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।
23 दिसंबर को मिला था एक मरीज
बता दें कोविड के नए वेरिएंट के खतरे के बीच प्रयागराज में कोरोना का पहला मरीज 23 दिसंबर को मिला था। वह भी सामान्य अवस्था में ही था। किन्हीं कारणों से स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर कर दिया था। अभी प्रयागराज में एक एक्टिव केस हैं।
वहीं सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया है कि कोविड के खतरे को देखते हुए जनपद में 200 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया है। पहले स्वरूपरानी नेहरू और बेली अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था होगी।