Search
Close this search box.

24 घंटे में 6 हजार टेस्ट लिए गए; गुरुग्राम में मिले 3 नए केस, 19 एक्टिव मामले

Share:

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। 24 घंटे में राज्य में सैंपल की संख्या 4000 से 6000 कर दी गई है। गुरुग्राम में अभी भी नए केसों का मिलना जारी है। 24 घंटे में जिले में 3 नए केस मिले हैं। सूबे में अभी 19 एक्टिव केस के मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग तैयारियों के परीक्षण के लिए मॉक ड्रिल कर चुकी है। कुछ स्थानों पर कमियां मिली हैं, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

गुरुग्राम के लिए अलग से एडवाइजरी
राज्य की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम में केसों के लगातार मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलग से एडवाइजरी जारी की है। सभी सरकारी कार्यालयों व गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई है। साथ ही खांसी, जुकाम या फ्लू होने पर लोगों को RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों खासकर दिल्ली से आने वाले लोगों का RTPCR अनिवार्य कर दिया गया है।

गुरुग्राम में 15 एक्टिव केस
हरियाणा के गुरुग्राम में 15 अभी एक्टिव केस हैं। यहां 24 घंटे में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा फरीदाबाद, पंचकूला, यमुनानगर और झज्जर में भी एक-एक एक्टिव बस दर्ज हुआ है। हालांकि राज्य का रिकवरी रेट 98.98 प्रतिशत के साथ बेहतर स्थिति में बना हुआ है।

मॉक ड्रिल में ये मिली कमियां
हरियाणा में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल में अस्पतालों में कुछ कमियां मिली हैं। इनमें कुछ अस्पतालों में RTPCR सैंपलिंग बंद मिली है। इसके अलावा सीएम सिटी के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में कुछ कमी मिली है। चरखी दादरी में एक भी RTPCR किट नहीं मिली। यमुनानगर में बिना बिजली के ही ऑक्सीजन प्लांट मिलने की सूचना मिली है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news