इंदौर के एमआईजी इलाके में गुंडागर्दी करने वाले गुंडे का रसूख ध्वस्त कर दिया। वह अभी जेल में है, लेकिन जेल के बाहर उसकी 40 से ज्यादा इंस्टाग्राम आईडी और सोशल मीडिया हेंडल कर रहे बदमाशों और आरोपी के चाचा के निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। हाल ही में हुए फायनेंस संचालक के मर्डर के बाद पुलिस कमिश्नर ने सीधे तौर पर आरोपियों पर प्रहार करने की बात कही थी। इसके बाद एकाएक थाने से उनकी सम्पत्ति की जानकारी इकट्ठा की गई। सोमवार को गुंडे सलमान लाला के साथ बदमाश गिरधारी सांवले, जावेद पिता रशीद, जावेद पिता मोहम्मद निजाम, नदवी पिता रशीद के मकान भी तोड़े गए थे।
एमआईजी इलाके के कुख्यात गुंडे का नाम सलमान लाला है। उस पर शहर में खुलेआम लूट, वसूली और धमकी देकर विवादित मामले निपटाने जैसे गंभीर आरोप हैं। एक फाइनेंसर की हत्या के आरोप में जेल में बंद सलमान जेल से ही गैंग ऑपरेट करता था। सलमान की गैंग को जेल से बाहर रिजवान, शादाब उर्फ सिद्धू और गोलू उर्फ लाइक संभालते थे। इन्हें चाचा जावेद ने पनाह दे रखी थी। पुलिस ने इनके मकानों को भी जमींदोज कर दिए हैं। सलमान लाला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर कम उम्र के लड़कों की एक गैंग भी तैयार कर ली थी। कुछ दिन पहले सेन्ट्रल जेल भोपाल और इंदौर में पेशी के दौरान उसे दो वीडियो भी वायरल हुए थे। इसे लेकर जेल प्रशासन ने कुछ लोगों पर कार्रवाई की थी।
इंदौर शहर में गुंडे जितनी दहशत फैला रहे सलमान पैसों की फिरोती से लेकर नशे व हथियारों का बड़ा कारोबारी है। इंदौर, नागपुर और अजमेर से हथियारों की तरस्करी में शामिल भी रहा। फरारी के दौरान कई बार पब में पार्टी करता रहा। नागपुर में सलमान का अच्छा खास कारोबार है। सूत्रों की माने तो कुछ राजनितिक लोग सलमान को सरंक्षण दे रखा। जो सलमान को र्रैलियों में भीड़ जुटाने का काम भी देते थे। छोटी खजरानी के नए बसेरे में कबाड़ी की दुकान चलाने वाला सलमान उर्फ लाला आज शहर का चर्चित बदमाश बन गया। इसके पीछे की कहानी देखी जाएं तो काफी दिलचस्प है। सलमान की नए बसेरे में अटालें की दुकान थी। आरोपी सलमान ने बताया कि कई समय से उसने अपना इन्स्टा आईडी ऑपरेट नहीं किया है वो सिर्फ लाइव करके आईडी बंद कर देता था। पुलिस ने आईडी चलाने वाले सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही है। आरोपी पर 31 अपराध है।
एमवाय अस्पताल गोलीकांड में आया था नाम
एमवाय में अफसर खान के भाई सद्दाम पर गोली चलाने के मामले में सलमान लाला और उसकी गैंग का नाम आया था। संयोगितागंज पुलिस ने इस मामले में सलमान लाला को पकड़ा था। कोर्ट ने उसे सेन्ट्रल जेल भेज दिया था। यहां एक मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद उसे भोपाल जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले हाईकोर्ट में सलमान की जमानत के लिये परिवार आवेदन लगाया था। संयोगितागंज पुलिस ने उसके अपराधों की लिस्ट कोर्ट के सामने रख दी तो वकील को आवेदन वापस लेना पड़ा।
विजयनगर के पबों में आने वाले युवाओं से वसूली
सलमान लाला एमआईजी के साथ, विजयनगर, खजराना और लसूड़िया इलाके के पबों में सबसे ज्यादा सक्रिय रहता था। यहां सोशल मीडिया पर खुद को डॉन, भाई जान बताकर युवाओं को डराने-धमकाने के साथ उनसे रुपए वसूलता है। कुछ दिन पहले एक बिल्डर की बेटी के पीछे पड़ गया था। तब पुलिस में शिकायत होने के बाद उसकी पुलिस ने जमकर क्लास ली थी। इस मामले में सलमान को जेल भी जाना पड़ा था
सलमान के भाई रिजवान का सांवेर रोड पर स्क्रैप का काम
रिजवान अपने तीनों भाई सलमान, शादाब और गोलू से अलग रहकर उन्हें बाहरी मदद पहुंचाता था। वह खुद का व्यवसाय भी अलग बताता था। एमआईजी पुलिस को जब जानकारी लगी तो उसे भी कई मामलों में अपराधी बनाया था। जिसके बाद रिजवान को भी कई बार जेल की हवा खाना पड़ी। फिलहाल रिजवान भी छोटी खजराना इलाके में अलग घर में रह रहा था।
शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हैं दो भाई शादाब और गोलू
सबसे पहले सलमान के भाई शादाब उर्फ सिद्धू ने अवैध शराब का कारोबार शुरू किया। एमआईजी पुलिस कई बार उस पर कार्रवाई कर चुकी है। शादाब के जेल जाने के बाद उसका छोटा भाई गोलू उर्फ लाइक अवैध कारोबार संभालने लगा। लाइक का नाम कुछ समय पहले फाइनेंसर तुषार की हत्या में भी आया था। पुलिस इस मामले में लाइक की तलाश कर रही थी। क्राइम ब्रांच के सिपाहीयों की मदद से सरेंडर कर दिया था।
चाचा खुद को बताता था अलग-थलग, डोजियर में पुलिस ने भरे थे मददगारों के नाम
एमआईजी पुलिस ने कुछ दिन पहले सलमान लाला के भाइयों से बॉण्ड ओवर भरवाए थे। डोजियर भरने के दौरान चाचा जावेद, मेहबूब और कुछ बिल्डर व नेताओं के नाम भी सामने आए थे। जिसके बाद पुलिस ने उनकी भी डिटेल निकाली थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो सलमान और गोलू के अपराधों के पीछे उसका चाचा ही सबसे ज्यादा पर्दे के पीछे रहकर मदद करता था। इसके चलते वह भी पुलिस के निशाने पर था।
सलमान लाला की गुंडागर्दी की ये खबरें भी पढ़ें
इंदौर की सायबर टीम ने गुंडे सलमान लाला की इंस्टा आईडी चलाने वाले तीन लोगों को पकड़ा है। एमवाय अस्पताल गोलीकांड का आरोपी सलमान पुलिस गिरफ्त में है। इसके बावजूद ये लोग उसकी इंस्टा आईडी चला रहे थे। सोशल मीडिया पर पुलिस को चैलेंज करने वाले वीडियो अपलोड किए थे। जांच के दौरान पुलिस को सलमान की करीब 40 से ज्यादा आईडी मिली हैं। बाकी लोगों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस ने इन्हीं आईडी के माध्यम से सलमान का माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी करने वाली है।
कमिश्नर हरिनारायण चारी ने सलमान लाला के पुलिस कस्टडी में होने के बाद उसकी इंस्टा आईडी चलने को लेकर जांच करने की बात कही थी। मामले में TI योगेश सिंह तोमर की टीम ने महू में रहने वाले फरदीन को पकड़ा। उसने पूछताछ में कबूला कि उसने सलमान की आईडी सितंबर में बंद कर दी थी। पुलिस ने उससे जब पूछा की आईडी संचालित हो रही है, तो वह जबाव नहीं दे पाया। इसके बाद उसके मोबाइल में सलमान की आईडी चलती मिली। उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
इंदौर में सोशल मीडिया पर दहशत फैला रहे गुंडे:पिटाई की, थूक-कमोड चटवाने के VIDEO बनाकर इंस्टा-फेसबुक पर डाले; खुद को डॉन-बादशाह बताया
इंदौर शहर में गुंडे जितनी दहशत फैला रहे हैं, सोशल मीडिया पर वे उसका उतना ही प्रमोशन भी कर रहे हैं। गुंडों-बदमाशों की प्रोफाइल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर है, जिसमें वे खुद को अपराध की दुनिया का डॉन और बादशाह बताते हैं। शहर में कमिश्नरी सिस्टम लागू है, अपराधों की रोकथाम के साथ शांति व्यवस्था बनाने के लिए यहां 8 IPS के साथ कई अधिकारियों को राजधानी से भेजा गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपराधियों को दहशत फैलाने से रोकने के लिए पुलिस के पास प्लानिंग ही नहीं है। शहर के नए बदमाशों के इस ट्रेंड पर पढ़िए दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में सलमान लाला, आकाश उर्फ बकरी, मुख्तियार, नारायण उर्फ नारु, गैंगस्टर अल्लू, लेडी किन्नर डॉन के की गुंडागर्दी के किस्से यहां पढ़िए।
तस्करी के आरोप में पकड़ाने पर संतरी को धक्का देकर थाने से भागने में सफल नहीं हो सका था सलमान
मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़े गए बदमाश सलमान लाला और उसके साथी ने विजय नगर थाने से भागने के लिए सोमवार रात 1.50 बजे संतरी को झांसा देना चाहा, लेकिन उनका झूठ पकड़ा गया। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में दोनों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, सलमान लाला ने थाने के बैरक में बंद अपने एक साथी सिद्धू के साथ मिलकर भागने की साजिश रची थी। आरोपी दो दिन से यहां बंद था।
उसने देखा कि रात में एक संतरी रहता है। उसे झांसा देकर गेट खुलवाएंगे और फिर धक्का देकर भाग जाएंगे। इसके लिए उसने रात को साथी सिद्धू को बेहोशी का ढोंग करने को कहा। इसके बाद संतरी आशीष शर्मा से कहा कि सिद्धू बेहोश हो गया है। उसके कान से खून बह रहा है। बैरक का दरवाजा खोलो। उसे इलाज के लिए ले जाओ, नहीं तो मर जाएगा।