हरियाणा के हिसार में जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव नहीं हो पाया। बैठक में एक भी पार्षद नहीं आया। पार्षदों के न आने के कारण कोरम पूरा नहीं हुआ। बैठक में 20 पार्षदों का पहुंचना जरूरी था। एडीसी ने कहा कि इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। आगे नहीं तिथि दी जाएगी, उस बैठक में जितने भी पार्षद होंगे, चेयरमैन और वाइस चैयरमैन का चुनाव हो जाएगा, तब कोरम की जरूरत नहीं होगी। कुल 30 जिला पार्षदों में से चेयरमैन बनने के लिए 16 पार्षदों का बहुमत होना जरूरी है।
भाजपा समर्थित करीब 4 जिला पार्षद इसके दावेदार हैं। हालांकि एक नाम पर सहमति न बनने पर कोरम न पूरा होने के आसार भी हैं।
भाजपा की ओर से सोनू सिहाग, अजय धुंधवाल,आशीष कुक्की, दर्शनपाल दावेदारी जता रहे हैं। भाजपा अपने जिला परिषद चेयरमैन के दावेदारों को रोहतक लेकर गई है। ताकि किसी एक नाम पर सहमति बनाई जा सके। इसलिए हाईकमान 1 नाम पर मुहर लगाएगा।
हालांकि जिला परिषद के चुनावों में भाजपा ने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार खड़े नहीं किए थे। कुछ दिनों पहले पार्टी कार्यालय में भाजपा समर्थित जिला पार्षदों की एक मीटिंग भी बुलाई गई थी। तब डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भाजपा का चेयरमैन बनाने का दावा किया था। वहीं निर्दलीय पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास का कहना है कि चेयरमैन निर्दलीय में से होगा।
20 पार्षदों का कोरम पूरा होना जरूरी
जिला परिषद के चुनाव के लिए 20 पार्षदों का कोरम पूरा होना जरूरी है। यदि यह कोरम पूरा नहीं होता तो चुनाव स्थगित हो जाएगा। जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव जिला सभागार में 11 बजे होगा। इसके लिए व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। डीसी उत्तम सिंह का कहना है कि सभी जिला पार्षदों को चुनाव की सूचना भेज दी गई है।