झांसी में बनने जा रहे बुंदेलखंड के पहले फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स को शासन ने मंजूरी दे दी है। अब उद्योग विभाग ने उद्यमियों से प्रस्ताव मांगे हैं। 100 आवेदन आने पर शासन की ओर से बजट आवंटित कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यहां एक ही बिल्डिंग में 60 कारखानों का संचालन किया जा सकेगा।
कोछाभांवर में होना है निर्माण
बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत झांसी में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स बनाने की योजना है। इसका निर्माण कानपुर हाईवे पर कोछाभांवर में बंद पड़े चीनी पात्र विकास केंद्र की खाली पड़ी साढ़े चार एकड़ जमीन पर किया जाना है। एक ही मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में 60 कारखानों का संचालन किया जाएगा।
यूपीएसआईसी खाका तैयार करने में जुटा
शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब उद्योग विभाग द्वारा उद्यमियों से प्रस्ताव मांगे जाने लगे हैं। शासन के निर्देशानुसार फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स में जगह पाने के लिए 100 उद्यमियों की ओर से प्रस्ताव आने के बाद इसके निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया जाएगा। निर्माण उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (यूपीएसआईसी) द्वारा किया जाएगा। यूपीएसआईसी द्वारा इसका खाका तैयार किया जा रहा है।
तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी
कॉम्पलेक्स का अपना अलग बिजली फीडर होगा। पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए अलग से पाइप लाइन डाली जाएगी। भारी वाहनों की पार्किंग के लिए तीन एकड़ जमीन छोड़ी जाएगी। सोलर पैनल लगाए जाएंगे। रैन वाटर हार्वेस्टिंग का इंतजाम होगा। लिफ्ट की सुविधा होगी। साथ ही कर्मचारियों के लिए अलग से कैंटीन की सुविधा होगी।
100 आवेदन आने पर मुख्यालय भेजेंगे रिपोर्ट
उद्योग विभाग के उपायुक्त मनीष चौधरी ने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स में कारखाने स्थापित करने के लिए आवेदन मांगे हैं। 100 उद्यमियों की ओर से प्रस्ताव आने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी जाएगी। इसके साथ ही इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।