Search
Close this search box.

उन्नाव में टीम ने शुरू किया वर्कशॉप, 150 साल पहले हुआ था निर्माण

Share:

सरैयां की 108 छमक नाली पुलिया कमजोर होने के कारण रेलवे विभाग उसे बदलने जा रहा है। इसको लेकर कार्यस्थल पर 15 सदस्यीय टेक्नीशियन टीम तैयारी में जुट गई है। दोनों पुलिया रिपिट के बजाय विशेष तकनीक से बनाई जायेंगी।

छमक नाली 108 डाउन और अप ट्रैक पर लगभग डेढ़ सौ साल पहले पुलिया का निर्माण कराया गया था। पुलिया की समय अवधि पूरी हो चुकी है। इसे देखते हुये रेलवे विभाग ने छमक नाली की दोनों पुलिया के स्थान पर नई पुलिया बनाने का काम शुरू करा दिया है। इसके लिये ब्रिज वर्कशॉप विभाग के रिटायर्ड जेई राज करण के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टेक्नीशियन की टीम कार्यस्थल पहुंच चुकी है।

टीम ने पुलिया का किया निरीक्षण

मंगलवार को टीम ने वर्कशॉप बनाने के लिये केबिन बनाने का काम शुरू किया। इसके साथ ही दोनों पुलियों का निरीक्षण भी किया। टीम ने बताया कि जल्द ही पुलिया को बदलने का कार्य शुरू किया जायेगा। वहीं, सुपरविजन करने वाले राज करण ने बताया कि इस बार हाई टेंसिल नट बोल्ट तरीके से पुलिया का निर्माण कराया जायेगा, जो काफी समय तक मजबूती देने में सहायक होता है।

नई तकनीकी से बनेगी दोनों पुलिया

अंग्रेजो ने छमक नाली की दोनों पुलियों को रिपिट से बनाया था। इस बार दोनों पुलिया को नई तकनीकी से बनाया जायेगा। पुलिया हाई टेंसिल नट बोल्ट से बनेगी। इसकी मजबूती रिपिट वाली पुलिया से अधिक होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news