झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार में दौड़ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस के दो कंडेक्टरों की मौत हो गई, जबकि 5 सवारियों को मामूली चोट लगी है। हादसे के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया है। दोपहर बाद शवों के पोस्टमार्टम होंगे।
टीकमगढ़ जा रही थी बस
पुलिस के अनुसार, ग्वालियर नंबर की एक बस टीकमगढ़ जा रही थी। बस स्टैंड से सवारियां बैठाकर बस को मेडिकल बाइपास से घूमकर टीकमगढ़ की तरफ जाना था। रास्ते में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सामने पीछे से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की।
तभी उसने बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस के नियमित कंडेक्टर टीकमगढ़ के महावीर गार्डन निवासी कैलाश घोषी पुत्र गोविंद्र और झांसी से सवार हुए टेम्परेरी कंडेक्टर तालपुरा निवासी उमेश अहिरवार पुत्र दिनेश की मौत हो गई। उमेश अहिरवार झांसी बस स्टैंड से सवारियों को भरवाता था।
बस में मची चीख पुकार
हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। सूचना पर विश्वविद्यालय चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को बाहर निकलाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर उनके परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।