हमीरपुर में बीते दिन से गलन और कोहरे ने दस्तक दे दी है। इसके बाद ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और लोगों को ठंड से बचाने के इंतजाम करने की कवायद में लग गया है। अधिकारियों ने मंगलवार रात को जिलेभर के रैन बसेरों का जायजा लेकर अलाव जलाने का आदेश जारी किया है।
हमीरपुर में ठंड से कोई जनहानि न हो उसके लिए 11 रैन बसेरे बनाए गए हैं। सभी रैन बसेरों के पास शौचालय का भी इंतजाम किया गया है। अधिकारियों ने जिलेभर में नगर व ग्रामीण स्तर पर खुले में रहने वालों को कंबल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
ADM ने अलाव जलाने के दिए निर्देश
रैन बसेरों का जायज़ा लेने पहुंचे अपर ज़िला अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि अब कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। लोगों को ठंड से बचाने के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 11 रैन बसेरे सक्रिय हैं। खुले में रहने वालों के लिए कंबल का वितरण भी किया गया है, ताकि ठंड से किसी को परेशानी न हो।