कासगंज जनपद में बढ़ते हुए कोहरे को देखकर यूपी रोडवेज की बसे बस स्टैंड पर खड़ी नजर आई। वहीं कासगंज बस स्टैंड के एआरएम संजीव यादव ने भी डिपो के सभी चालकों को कोहरे में बस ना चलाने के निर्देश दिए हैं। कासगंज बस स्टैंड से कोहरे में कोई बस चालक बस लेकर ना जाए, इसको लेकर एआरएम ने बस स्टैंड पर निगरानी के लिए एक कर्मी की भी रात्रि में ड्यूटी लगाई है।
यूपीएसआरटीसी ने दिए निर्देश
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग अब काफी सतर्कता बरत रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कोहरे में बसें न चलाने के निर्देश जारी किए हैं, ओर कहा है कि कोहरे की स्थिति को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक (या कोहरा साफ होने तक) बसे नहीं चलेंगी। ये निर्देश यूपीएसआरटीसी ने मंगलवार दिए हैं। कहा कि कोहरे की स्थिति में कोई बस नहीं चलेगी,ओर अगर कोई बस अपने डिपो से निकल आती है तो उसे जन्हा कोहरा मिलेगा। वहीं रोका जाएगा, जब हमने कासगंज बस स्टैंड पर जाकर पड़ताल की तो रोडवेज की बसे कोहरे के चलते बस स्टैंड पर खड़ी मिली,ओर यात्री बसों के ना चलने से अलाव के सहारे रात काटते हुए नजर आए।
बस चालकों को दिए गए निर्देश
वहीं जानकारी देते हुए कासगंज के एआरएम संजीव यादव ने बताया कि कासगंज बस स्टैंड के सभी रोजवेज बस चालको को निर्देश दिए गए हैं। कोहरे में कोई बस चालक बस लेकर नहीं जायेगा,जिसकी निगरानी भी कराई जा रही है,जिससे कोई बस चालक कोहरे में ना जाए। बस में रात्रि के समय यात्रा करने वाली सवारियों को ये बताकर बिठाया जा रहा है। अगर यात्रा करते समय रास्ते मे कोहरा मिला तो बस वही होटल, रैनबसेरा या सुरक्षित जगह पर रोक दी जाएगी,ओर कोहरा खत्म होने तक बस नहीं जाएगी,ओर सवारियों को इंतजार करना पड़ेगा,ओर अगर कोई सवारी जल्दी करेगी,तो उसका किराया वापस कर दिया जाएगा।