SGPGI में 2969 पदों पर होगी भर्ती:2683 पदों पर होगी नियमित भर्ती; नर्सिंग, फीजियोथेरेपिस्ट सहित 30 विभागों में
SGPGI में 2969 पदों पर भर्ती के बाद स्टॉफ की कमी काफी हद तक दूर होने की उम्मीद हैं। – Dainik Bhaskar
SGPGI में 2969 पदों पर भर्ती के बाद स्टॉफ की कमी काफी हद तक दूर होने की उम्मीद हैं।
सरकार ने प्रदेश के सबसे प्रीमियर सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान SGPGI में 2 हजार 969 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। बड़ी बात यह हैं कि इनमें से 2683 पद नियमित हैं, वही 286 पद आउटसोर्सिंग के हैं। जल्द ही आवेदन की डेट जारी की जाएगी।
सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया। इन पदों पर भर्ती होने के बाद SGPGI में स्टॉफ की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
उनमें नर्सिंग, हॉस्पिटल अटेन्डेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मेडिकल सोशल सर्विस, पब्लिक रिलेशन, मेडिकल रिकॉर्ड, सैनिटेशन, फीजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, डाइटीशियन, सेंट्रल वर्कशॉप (बायोमेड), आर्टिस्ट, वार्ड मास्टर, डार्करूम असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेक्नीशियंस, एरिया ओटी/आईसीयू/इंटरवेंशनल टेक्नीशियंस, डेंटल टेक्नीशियन, ऑप्थेल्मोलॉजी टेक्नीशियन, न्यूरो ओटोलॉजी टेक्नीशियंस, डायलिसिस टेक्नीशियंस, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नीशियंस, रेडियोलॉजी टेक्नीशियंस, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियंस, सीएसएसडी, कैडर एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस एंड एकाउन्ट्स, सेक्रेटेरियल, सेंट्रल लाइब्रेरी, मैटीरियल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर, सेंट्रल वर्कशॉप, सिक्योरिटी शामिल हैं।
इनके अलावा आउटसोर्स में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, डाटा एंट्री अटेन्डेंट, वर्कशॉप असिस्टेंट और सिक्योरिटी गार्ड्स के पद शामिल हैं।
अब तक इन पदों पर भर्ती की मिली हैं मंजूरी
इससे पहले सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य के तहत 45 हजार पदों का सृजन किया था। साथ ही इसी महीने KGMU और लोहिया संस्थान में भी करीब 14 हजार पदों के सृजन को मंजूरी दी है। अब SGPGI में भी स्टाफ की कमी को पूरा कर रही है।