झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह गुजरात से बस में सवार होकर अपने घर कानपुर देहात आ रहा था। बस से नाश्ता करने उतरा तो ट्रक ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। युवक दो साल पहले ही शादी हुई थी।
18 दिन पहले गुजरात गया था
कानपुर देहात के भोगनीपुर थानाक्षेत्र के श्यामसुंदरपुर निवासी राहुल (22) पुत्र राजेश पटेरिया मजदूरी करता था। चचेरे भाई अरुण कुमार ने बताया कि करीब 18 दिन पहले राहुल गांव के कुछ लोगों के साथ काम की तलाश में गुजरात गया था। लेकिन वहां काम नहीं मिला। परेशान होकर वह बस से घर लौट रहा था।
झांसी में नाश्ता के लिए रुकी थी बस
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को बस झांसी पहुंची तो रक्सा थाना क्षेत्र के टोल के पास बस नाश्ता के लिए रुकी थी। राहुल नाश्ता करके वापस बस की तरफ आ रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने राहुल को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहुल के पास आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजन शुक्रवार को झांसी पहुंच गए। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है।
दो साल पहले हुई थी शादी
राहुल की शादी करीब दाे साल पहले हुई थी। अभी कोई बच्चा नहीं है। 5 बहनों और 4 भाइयों में वह दूसरे नंबर का था। मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेसुध हो गई। घर में कोहराम मचा हुआ है।