हाथरस के जिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ता और एसीएमओ के चालक के बीच हुई मारपीट के मामले अपर निदेशक स्वास्थ्य (एडी) ने अपनी जांच रिपोर्ट डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भेज दी थी। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने दो चिकित्सकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसमें दो चिकित्सक दोषी पाए गए, जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया है।
एक सप्ताह पहले हुई थी मारपीट
बता दें कि पिछले सप्ताह एक आशा कार्यकर्ता से एसीएमओ के चालक ने मारपीट की थी। इसके अगले दिन खासा बवाल हुआ था। आशा कार्यकर्ताओं ने इस चालक की चप्पलों से धुनाई की थी। जाम लगाकर खासा हंगामा मचाया था। इसमें राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैय्या व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।
पंकज सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दो मुकदमे भी इस प्रकरण में दर्ज हुए थे। वहीं, आशा कार्यकर्ता के साथ एसीएमओ के चालक द्वारा की गई मारपीट के मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया था।
डिप्टी सीएम ने मामले का लिया संज्ञान
इस मामले का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी संज्ञान लिया था और प्रकरण की जांच एडी हेल्थ को सौंपकर जांच रिपोर्ट मांगी थी। एडी हेल्थ अलीगढ़ ने यहां आकर जांच-पड़ताल की थी और अपनी आख्या डिप्टी सीएम को भेज दी थी। इसमें यह बात सामने आई थी कि आशा कार्यकर्ता व एसीएमओ के चालक के बीच रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जांच में दो चिकित्सक भी दोषी पाए गए हैं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इन दोनों चिकित्सकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसे लेकर डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि अपर निदेशक की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी दो चिकित्सकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है।
सीएमओ द्वारा वाहन चालक को निलंबित करते हुए दोषी एक अन्य कर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है।इधर चिकित्सकों पर कार्रवाई संबंधी इस आदेश की स्थानीय अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है।सीएमओ डॉ.मंजीत सिंह का कहना है कि वह पूर्व में ही चालक को निलंबित कर चुके हैं।अब जो भी कार्रवाई हुई है,इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं मिली है।