Search
Close this search box.

हिमाचल में अंबुजा और एसीसी सीमेंट कम्पनियों के प्लांट बंद, कर्मचारियों को काम पर न आने के आदेश

Share:

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के दाड़लाघाट में स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट और बिलासपुर के बरमाणा स्थित एससी सीमेंट के प्लांट को कम्पनी प्रबन्धन ने अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। दोनों सीमेंट प्लांट पर बुधवार को कंपनी ने ताले लगा दिए। जानकारी अनुसार सीमेंट ढुलाई मंहगी होने से हो रहे वित्तीय नुकसान की वजह से कंपनी ने इन उद्योगों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। दोनों उद्योगों के कर्मचारियों को काम पर ना आने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इन उद्योगों के अचानक बंद होने से लगभग दो हजार कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।

सीमेंट कंपनी के प्रबंधकों का कहना है कि सीमेंट ढुलाई की दरें ज्यादा होने के कारण सभी गतिविधियां बन करनी पड़ रही हैं। उधर, इस पूरे मामले पर राज्य सरकार भी नजर रखे हुए है।

प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम ने बताया कि दोनों सीमेंट प्लांट के शटडाउन को देखते हुए बिलासपुर और सोलन जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सीमेंट ढुलाई के भाड़े को लेकर वीरवार को दोनों पक्षों से बातचीत करें।

सीमेंट कंपनी ने शटडाउन के लिए घाटे को मुख्य वजह करार दिया है। बरमाणा में एसीसी प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है परिवहन और कच्चे माल की लागत में वृद्धि और बाजार की मौजूदा स्थिति के कारण सीमेंट की ढुलाई में भारी कमी आई है। जिस कारण कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है।

दाड़लाघाट अंबुजा सीमेंट कंपनी के महाप्रबंधक राजेश लखनपाल ने सीमेंट फैक्ट्री को अनिश्चितकाल तक बंद करने की पुष्टि की है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक वह वर्तमान रेट पर माल ढुलाई करने के लिए तैयार नहीं है। इसके कारण सीमेंट की उत्पादन लागत बढ़ रही है।

प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को 15 दिसंबर के बाद काम पर न आने के फरमान जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हालात में सुधार नहीं आता तब तक कर्मचारी काम पर ना लौटे।

इधर, एसीसी फैक्ट्री बरमाणा के बंद हो जाने से अब ट्रक परिवहन पर निर्भर बरमाणा से लेकर स्वारघाट तक छोटे-छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यवसायियों पर भी असर पड़ेगा। इससे लगभग चार हज़ार ट्रक ऑपरेटरों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसी तरह अंबुजा कंपनी में सात ट्रक ऑपरेटर सोसायटियों में कार्यरत करीब तीन हजार ट्रक ऑपरेटरों के पहिये थम गई हैं।

अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट बंद होने से प्रदेश में सीमेंट का संकट गहरा सकता है। यहां से कई थोक विक्रेताओं को सीमेंट की सप्लाई होती है। अचानक प्लांट बंद होने से सप्लाई भी रोक दी गई है।

अंबुजा सीमेंट के दाड़लाघाट स्थित प्लांट में एक वर्ष में दो मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन होता है। रोजाना पांच से छह हज़ार मीट्रिक टन उत्पादन होता है। यहां से देश भर में सीमेंट की सप्लाई होती है।

इसी तरह अदाणी ग्रुप की सीमेंट इकाई एससी सीमेंट कम्पनी पांच हजार मीट्रिक टन सीमेंट उत्पादन हर दिन कर रही थी। कंपनी की क्षमता 15 हजार मीट्रिक टन सीमेंट और क्लींकर उत्पादन करने की है। बरमाणा एसीसी प्लांट से सीमेंट ट्रकों के माध्यम से पूरे हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में सप्लाई किया जाता है। वहां से ट्रेन के माध्यम से अन्य प्रदेशों में भेजा जाता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news